{"_id":"691cdfbe5f2e314996030871","slug":"paragwal-news-farmer-news-samba-news-c-290-1-pgl1001-101293-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: परगवाल में किसानों को खाद का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: परगवाल में किसानों को खाद का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
परगवाल। कृषि प्रधान क्षेत्र परगवाल के किसान इफको कंपनी की डीएपी खाद का इंतजार कर रहे हैं। गेहूं की बिजाई का समय चल रहा है लेकिन खाद न मिलने से किसान परेशान हैं।
बाजार में दूसरी कंपनियों का डीएपी खाद उपलब्ध है, फिर भी अधिकतर किसान इफको की खाद को प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि कुछ किसानों ने दूसरी कंपनी जैसे भारतीय जनउर्वरक परियोजना, डाई मैक्स, कंपनी के खाद से ही बिजाई शुरू कर दी है लेकिन ज्यादातर किसानों का कहना है की इफको डीएपी की गुणवत्ता बेहतर रहती है और कई वर्षों से वे उसी खाद पर भरोसा करते आए हैं। इसी वजह से खाद केंद्रों पर रोज़ाना इफको डीएपी के इंतजार में किसानों की भीड़ देखी जा रही है। गांव के किसान जसविंदर सिंह, सुभाष सिंह, धनतर सिंह ने बताया कि दूसरी कंपनियों का डीएपी मिल रहा है लेकिन हम इफको का ही इंतजार कर रहे हैं। हर साल वहीं डालते हैं, उसी से फसल अच्छी होती है। अभी तक सप्लाई नहीं आई, इसलिए गेहूं का बीज डालने में देर हो रही है। किसानों का कहना है कि बुआई का समय निकल रहा है और अगर जल्द इफको डीएपी की आपूर्ति नहीं हुई तो फसल पर असर पड़ सकता है। खेत तैयार हैं लेकिन खाद न होने के कारण किसान बिजाई शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
खाद विक्रेताओं के अनुसार इफको डीएपी की नई खेप जल्द आने की संभावना है। किसानों ने सरकार से मांग की है की डीएपी की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। संवाद
Trending Videos
बाजार में दूसरी कंपनियों का डीएपी खाद उपलब्ध है, फिर भी अधिकतर किसान इफको की खाद को प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि कुछ किसानों ने दूसरी कंपनी जैसे भारतीय जनउर्वरक परियोजना, डाई मैक्स, कंपनी के खाद से ही बिजाई शुरू कर दी है लेकिन ज्यादातर किसानों का कहना है की इफको डीएपी की गुणवत्ता बेहतर रहती है और कई वर्षों से वे उसी खाद पर भरोसा करते आए हैं। इसी वजह से खाद केंद्रों पर रोज़ाना इफको डीएपी के इंतजार में किसानों की भीड़ देखी जा रही है। गांव के किसान जसविंदर सिंह, सुभाष सिंह, धनतर सिंह ने बताया कि दूसरी कंपनियों का डीएपी मिल रहा है लेकिन हम इफको का ही इंतजार कर रहे हैं। हर साल वहीं डालते हैं, उसी से फसल अच्छी होती है। अभी तक सप्लाई नहीं आई, इसलिए गेहूं का बीज डालने में देर हो रही है। किसानों का कहना है कि बुआई का समय निकल रहा है और अगर जल्द इफको डीएपी की आपूर्ति नहीं हुई तो फसल पर असर पड़ सकता है। खेत तैयार हैं लेकिन खाद न होने के कारण किसान बिजाई शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद विक्रेताओं के अनुसार इफको डीएपी की नई खेप जल्द आने की संभावना है। किसानों ने सरकार से मांग की है की डीएपी की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। संवाद