{"_id":"695eb5339972112935002c7e","slug":"jammu-kashmir-news-samba-news-c-201-1-knt1008-127987-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा जिस जीत का जश्न मना रही वह जम्मू की बर्बादी : उपमुख्यमंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा जिस जीत का जश्न मना रही वह जम्मू की बर्बादी : उपमुख्यमंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर/कठुआ। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चाैधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जिस जीत का जश्न मना रही है वह दरअसल जम्मू की बर्बादी है।
कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने कहा कि उनकी पार्टी (नेकां) ने हमेशा कहा है कि भाजपा की मंशा सही नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे जैसे इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का उदाहरण रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोग वर्षों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे लेकिन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधीन जो कॉलेज सरकार ने खुद दिया था उसे बंद करवा दिया गया।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कॉलेज किसी मांग पर नहीं बल्कि सरकार की पहल पर मिला था। अब जब 50 सीटें शुरू हुई थीं अगले साल यह संख्या बढ़कर 80 तक जा सकती थी लेकिन भाजपा की नीतियों के कारण कॉलेज बंद करवा दिया गया जिससे जम्मू के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर खुशियां नहीं मनानी चाहिए बल्कि ब्लैक डे मानना चाहिए। भाजपा ने जम्मू सूबे के साथ बड़ा भेदभाव किया है और आने वाली पीढ़ियां उनसे सवाल करेंगी कि मेडिकल कॉलेज क्यों बंद करवाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और एनएमसी के माध्यम से ही मान्यता रद्द की गई है। पीडीपी प्रवक्ता आदित्य गुप्ता ने दावा किया कि कॉलेज बंद होने के लिए भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार हैं। श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मिलीभगत से बंद हुआ है।
Trending Videos
कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने कहा कि उनकी पार्टी (नेकां) ने हमेशा कहा है कि भाजपा की मंशा सही नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे जैसे इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का उदाहरण रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोग वर्षों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे लेकिन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधीन जो कॉलेज सरकार ने खुद दिया था उसे बंद करवा दिया गया।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कॉलेज किसी मांग पर नहीं बल्कि सरकार की पहल पर मिला था। अब जब 50 सीटें शुरू हुई थीं अगले साल यह संख्या बढ़कर 80 तक जा सकती थी लेकिन भाजपा की नीतियों के कारण कॉलेज बंद करवा दिया गया जिससे जम्मू के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर खुशियां नहीं मनानी चाहिए बल्कि ब्लैक डे मानना चाहिए। भाजपा ने जम्मू सूबे के साथ बड़ा भेदभाव किया है और आने वाली पीढ़ियां उनसे सवाल करेंगी कि मेडिकल कॉलेज क्यों बंद करवाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और एनएमसी के माध्यम से ही मान्यता रद्द की गई है। पीडीपी प्रवक्ता आदित्य गुप्ता ने दावा किया कि कॉलेज बंद होने के लिए भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार हैं। श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मिलीभगत से बंद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन