{"_id":"695eb4a5aae13d5cdb09b02f","slug":"jammu-kashmir-news-samba-news-c-201-1-knt1008-127992-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कठुआ के बिलावर में दिखा हथियारबंद \nसंदिग्ध, सर्च ऑपरेशन पर मुठभेड़ शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कठुआ के बिलावर में दिखा हथियारबंद संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन पर मुठभेड़ शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
-पुलिस और एसओजी ने इलाका घेरा, अंधेरा होने पर कलाशी अभियान रोका
-जंगल के रास्तों पर बढ़ाई निगरानी, घात लगाकर बैठे जवान
कठुआ/बिलावर/हीरानगर। कठुआ जिले के बिलावर उपजिले के धनु परोल, कमाद कालाबन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके कुछ देर बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसकी पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार धनु परोल के कालाबन इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति ने हथियारबंद और मुंह ढके एक संदिग्ध को देखा। दोपहर दो बजे के करीब सुरक्षाबलों को सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस और एसओजी हरकत में आ गए। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने कोहग, कमाद और धनु परोल में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। शाम पौने छह बजे के करीब आईजीपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कमाद नाला इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ होने की जानकारी सांझा की गई। यह इलाका उधमपुर के उस इलाके से सटा हुआ है जहां कुछ दिन पहले ही आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। पहाड़ी इलाके में भारी बर्फबारी के बाद आतंकी इसी इलाके के जंगलों में छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल लगातार इलाके में तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।
उधर, हीरानगर के सीमावर्ती क्षेत्रो में भी सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बुधवार को भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाए गए। हालांकि अंधेरा होने के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों के भाग निकलने के प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षाबल घात लगाए बैठे हैं।
................
सितंबर 2024 को भी कोहग इलाके में हुई थी मुठभेड़
सितंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण से ठीक पहले आतंकियों की मौजूदगी इसी इलाके में दर्ज की गई थी। बिलावर के कोहग मांडली में दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। घेरा सख्त होने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल तथा एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए थे। हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने दम तोड़ दिया था। उस सयम चार से पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा गया था।
Trending Videos
-जंगल के रास्तों पर बढ़ाई निगरानी, घात लगाकर बैठे जवान
कठुआ/बिलावर/हीरानगर। कठुआ जिले के बिलावर उपजिले के धनु परोल, कमाद कालाबन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके कुछ देर बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसकी पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार धनु परोल के कालाबन इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति ने हथियारबंद और मुंह ढके एक संदिग्ध को देखा। दोपहर दो बजे के करीब सुरक्षाबलों को सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस और एसओजी हरकत में आ गए। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दोपहर तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने कोहग, कमाद और धनु परोल में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। शाम पौने छह बजे के करीब आईजीपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कमाद नाला इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ होने की जानकारी सांझा की गई। यह इलाका उधमपुर के उस इलाके से सटा हुआ है जहां कुछ दिन पहले ही आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। पहाड़ी इलाके में भारी बर्फबारी के बाद आतंकी इसी इलाके के जंगलों में छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबल लगातार इलाके में तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, हीरानगर के सीमावर्ती क्षेत्रो में भी सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बुधवार को भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाए गए। हालांकि अंधेरा होने के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों के भाग निकलने के प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षाबल घात लगाए बैठे हैं।
................
सितंबर 2024 को भी कोहग इलाके में हुई थी मुठभेड़
सितंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण से ठीक पहले आतंकियों की मौजूदगी इसी इलाके में दर्ज की गई थी। बिलावर के कोहग मांडली में दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। घेरा सख्त होने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल तथा एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए थे। हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने दम तोड़ दिया था। उस सयम चार से पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा गया था।