{"_id":"697684fa8d19ffa99a0dedb0","slug":"jammu-kashmir-news-samba-news-c-289-1-sba1003-110646-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: सार्वजनिक परिवहन ठप, महंगे ऑटो के सहारे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: सार्वजनिक परिवहन ठप, महंगे ऑटो के सहारे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सांबा। जिले की प्रमुख मंडियों में आज भी सार्वजनिक परिवहन सुविधा बहाल नहीं हो पाई है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड काल में बंद हुई मिनी बस सेवा और मैजिक ऑटो सेवा अब तक दोबारा शुरू नहीं की जा सकी।
इसके चलते लोगों को मजबूरी में महंगे निजी ऑटो पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
गढ़ मंडी सांबा के दर्शन लाल, थलोरा मंडी के बलवान सिंह और खैरी मंडी सांबा के गुरचरण सिंह ने बताया कि कोविड के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद कर दी गई थी लेकिन इसके बाद आज तक इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया। कई बार प्रशासन और मोटर व्हीकल विभाग (एमवीडी) से शिकायत की गई। बावजूद इसके कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। लोगों का कहना है कि मंडियों में कामकाजी, दिहाड़ीदार, व्यापारी और आम नागरिक आते-जाते हैं।
Trending Videos
इसके चलते लोगों को मजबूरी में महंगे निजी ऑटो पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
गढ़ मंडी सांबा के दर्शन लाल, थलोरा मंडी के बलवान सिंह और खैरी मंडी सांबा के गुरचरण सिंह ने बताया कि कोविड के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद कर दी गई थी लेकिन इसके बाद आज तक इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया। कई बार प्रशासन और मोटर व्हीकल विभाग (एमवीडी) से शिकायत की गई। बावजूद इसके कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। लोगों का कहना है कि मंडियों में कामकाजी, दिहाड़ीदार, व्यापारी और आम नागरिक आते-जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन