सब्सक्राइब करें

J&K Weather: जम्मू-श्रीनगर समेत कई इलाकों में बारिश, इन क्षेत्रों में बर्फबारी, ऐसा रहेगा दो दिन मौसम

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 16 Oct 2023 06:13 PM IST
सार

जम्मू, सांबा, रियासी, पुंछ, राजोरी, श्रीनगर समेत कई इलाकों में आज की शुरुआत बारिश की बूंदों के साथ हुई। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में ताजा बर्फबारी हुई है। इससे तापमान गिरावट दर्ज की गई है। ठंड का अहसास बढ़ गया है।

विज्ञापन
jammu kashmir weather news: Rain in many areas including Jammu Srinagar snowfall in mughal road and highly are
पीर की गली में बर्फबारी - फोटो : मुनीष शर्मा

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सोमवार को मौसम ने करवट बदली है। जिला जम्मू, आरएसपुरा, सांबा, रियासी, पुंछ, राजोरी, श्रीनगर समेत कई इलाकों में आज की शुरुआत बारिश की बूंदों के साथ हुई। सुबह तड़के से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बरसती बूंदों के बीच लोग अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। उधर, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके में ताजा बर्फबारी हुई है। इससे तापमान गिरावट दर्ज की गई है। ठंड का अहसास बढ़ गया है।



 

Trending Videos
jammu kashmir weather news: Rain in many areas including Jammu Srinagar snowfall in mughal road and highly are
जम्मू में बारशि - फोटो : अभिषेक बड़ू

जम्मू संभाग के पुंछ और राजोरी को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर 'पीर की गली' पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके चलते मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने पीर की गली में ताजा हिमपात के चलते यात्रियों को मुगल रोड पर अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले यातायात की स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दी है। उधर, रियासी में माहौर को जाने वाला मार्ग बारिश के चलते प्रभावित हुआ है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
jammu kashmir weather news: Rain in many areas including Jammu Srinagar snowfall in mughal road and highly are
श्रीनगर में बारिश - फोटो : बासित जरगर

बर्फबारी के चलते बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। इससे बनी फिसलन भरी स्थिति के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरेज घाटी के ऊंचाई वाले गांव दिसान में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। ये क्रम रात से ही जारी है। राजदान टॉप और आसपास के अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। एसडीएम गुरेज ने बताया, 'बर्फबारी के कारण गुरेज रोड बंद है, घाटी में बारिश जारी है।' उन्होंने कहा कि घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की सूचना है। अधिकारियों ने कहा कि मौसम में सुधार होने पर सड़क को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 

jammu kashmir weather news: Rain in many areas including Jammu Srinagar snowfall in mughal road and highly are
जम्मू में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया - फोटो : अभिषेक बड़ू

मौसम विभाग श्रीनगर के उप निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पीर की गली, सिंथन टॉप, गुरेज, तुलैल, सोनमर्ग, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रा और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। बुधवार को भी मौसम बिगड़ा रहेगा। 18 अक्टूबर से मौसम में सुधार होगा और 24 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने आने वाली सर्दियों की तैयारी शुरू कर दी है, जो आमतौर पर कश्मीर में बहुत कठोर होती है। ऊंचाई वाले कई इलाकों में लोगों ने कांगड़ी का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इस बार सर्दी सामान्य समय से पहले आ गई है।

विज्ञापन
jammu kashmir weather news: Rain in many areas including Jammu Srinagar snowfall in mughal road and highly are
श्रीनगर: बारिश में छाता लेकर जातीं युवतियां - फोटो : बासित जरगर

बारिश ने किसानों के माथे पर लाई चिंता की लकीरें

जम्मू संभाग में बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। कृषि प्रधान क्षेत्रों किसानों की बासमती की फसल पकने के कगार पर है। दूसरी तरफ जल्दी पकने वाली धान की फसल की कुछ जगहों पर कटाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। स्थानीय किसान नरेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश और हवाओं से उनकी खेतों में खड़ी बासमती गिरा दी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed