{"_id":"697122b4f8ba6bb7770a3453","slug":"jammu-two-to-three-terrorists-feared-trapped-in-kishtwar-forest-search-operation-intensified-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: किश्तवाड़ के जंगल में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका, जांच का दायरा बढ़ाकर आज फिर होगी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: किश्तवाड़ के जंगल में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका, जांच का दायरा बढ़ाकर आज फिर होगी तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
सार
बुधवार को चौथे दिन भी ऑपरेशन त्राशी जारी रहा। सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के एक समूह के घिरे होने की आशंका है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।
किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ जिले में छात्रू के सिंहपोरा में मुठभेड़ के बाद आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। बुधवार को चौथे दिन भी ऑपरेशन त्राशी जारी रहा। सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के एक समूह के घिरे होने की आशंका है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश में सोनार, मंडराल-सिंहपोरा और छात्रू बेल्ट के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। वे खोजी कुत्तों व ड्रोन के साथ घने जंगलों को खंगाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जंगल के बीच पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकवादियों का समूह छिपा हुआ होने की आशंका है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की हुई है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। आतंकवादियों के साथ संपर्क का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि रविवार को ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में एक पैराट्रूपर गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए थे।