{"_id":"641a1f90a72fcd729c0d2cb6","slug":"jhelum-river-front-work-jammu-news-c-10-jam1008-74099-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: उपराज्यपाल बोले- तय समय पर पूरा हो झेलम रिवर फ्रंट का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल बोले- तय समय पर पूरा हो झेलम रिवर फ्रंट का काम
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: जम्मू और कश्मीर ब्यूरो
Updated Wed, 22 Mar 2023 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार
उपराज्यपाल ने परियोजना के तहत कुछ प्रमुख स्थानों पर सेल्फी पॉइंट विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सीईओ श्रीनगर स्मार्ट सिटी को निर्देश दिया।

LG Manoj Sinha
- फोटो : संवाद

विस्तार
झेलम रिवरफ्रंट के कार्य को तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। यह निर्देश उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को साइट पर निरीक्षण और कार्य की समीक्षा करते हुए दिए। साथ ही आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
विज्ञापन
Trending Videos
उपराज्यपाल ने परियोजना के तहत कुछ प्रमुख स्थानों पर सेल्फी पॉइंट विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सीईओ श्रीनगर स्मार्ट सिटी को निर्देश दिया। आयुक्त एसएमसी और सीईओ श्रीनगर स्मार्ट सिटी अतहर आमिर खान ने प्रतिष्ठित परियोजना पर हुई प्रगति के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नदी के बाएं किनारे पर जीरो ब्रिज से लाल मंडी तक चल रहा काम अप्रैल, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरो ब्रिज से जीपीओ के बीच काम भी जोरों पर चल रहा है और अप्रैल 2023 तक पूरा हो जाएगा। जबकि रिवरफ्रंट परियोजना पर प्रमुख काम अगस्त 2023 तक या उससे पहले पूरा हो जाएगा। कश्मीर में चल रही विकास परियोजनाओं और कश्मीर की विरासत झेलम नदी और नदी परिवहन के पुनरुद्धार पर उप राज्यपाल ने कहा कि काम समय सीमा के अनुसार चल रहा है। जीरो ब्रिज से बुदशाह कदल तक झेलम रिवर फ्रंट के साथ अत्याधुनिक सार्वजनिक स्थानों की परिकल्पना की गई है।
झेलम रिवरफ्रंट के दाएं और बाएं दोनों किनारों को अपग्रेड किया जा रहा है। पैदल मार्ग, साइकिल ट्रैक, बहुउद्देश्यीय हरित स्थान और पार्क, बैठने की जगह, बाधा मुक्त वातावरण, सार्वभौमिक पहुंच, लोकप्रिय बाजार सड़कों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, उच्च गुणवत्ता वाली रोशनी, सजावटी पौधों की प्रजातियां, आधुनिक सार्वजनिक उपयोगिताओं का विकास होगा। झेलम रिवरफ्रंट पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है।