भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद जम्मू और कश्मीर के रियासी में जनजीवन सामान्य हो गया है। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में स्कूल फिर से खुल गए हैं। मंगलवार की सुबह छात्र स्कूलों में लौटते हुए दिखाई दिए। हालांकि, सांबा जिले के एक सीमावर्ती गांव के स्थानीय निवासियों को सोमवार रात को धमाके सुनाई देने और एक घर में छर्रे लगने के बाद पाकिस्तानी सेना का डर सता रहा है।
घाटी में लौटी रौनक: श्रीनगर में खुले स्कूल, रियासी में सामान्य हुआ जनजीवन; देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 13 May 2025 11:15 AM IST
सार
School Reopen: प्रदेश में गैर सीमावर्ती जिलों के शिक्षण संस्थान मंगलवार से खुल गए। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में स्कूल फिर से खुल गए और बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। अभी हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण राज्य के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।
विज्ञापन
