सब्सक्राइब करें

पाकिस्तानी गोलाबारी में पुंछ ने गंवाई 13 जान: हर तरफ पसरा मातम, CM अब्दुल्ला ने किया दौरा; जाना लोगों का हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुंछ Published by: विकास कुमार Updated Mon, 12 May 2025 08:15 PM IST
सार

लंबे समय बाद रविवार की रात बिना गोलाबारी के गुजरी तो तंगधार के कई लोगों ने घर वापसी की राह पकड़ी। उजड़े घरों का हाल देख लोग बेहाल हो गए। मकान, दुकान, वाहन क्षतिग्रस्त मिले।

विज्ञापन
13 people lost their lives in Pakistani shelling in Poonch
1 of 8
विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला
loader
पाकिस्तानी गोलाबारी से पुंछ नगर में मची तबाही और अकेले नगर में 13 लोगों की मौत हो जाने से हर तरफ मातम पसरा हुआ है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ का दौरा कर गोलाबारी से पीड़ितों से मुलाकात की, जिससे उनका दर्द छलक गया। पीड़ितों ने सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। नगर में बंकर के निर्माण की भी मांग की, ताकि भविष्य में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से बचा जा सके।
Trending Videos
13 people lost their lives in Pakistani shelling in Poonch
2 of 8
घाटी के लोग - फोटो : अमर उजाला
पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने सेवानिवृत्त फौजी भतीजे को खोने वाले सुरजन सिंह ने कहा कि वे पुंछ छोड़कर नहीं जाएंगे। वह यहीं रहना चाहते हैं, मगर सुरक्षा के लिए सरकार बंकर बनवाकर दे। वहीं अपने चचेरे भाई को खोने वाले मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार नगर में भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी गोलाबारी में हमने अपने भाई के साथ कई जानें गंवाई हैं। पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते। अगर वह फिर गोलाबारी करता है तो अपनों की जान बचाने के लिए सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 people lost their lives in Pakistani shelling in Poonch
3 of 8
घाटी के लोग - फोटो : अमर उजाला
घरों का हाल देख लोग बेहाल, बोले-नए सिरे से करनी होगी शुरुआत
लंबे समय बाद रविवार की रात बिना गोलाबारी के गुजरी तो तंगधार के कई लोगों ने घर वापसी की राह पकड़ी। उजड़े घरों का हाल देख लोग बेहाल हो गए। मकान, दुकान, वाहन क्षतिग्रस्त मिले। लोगों का कहना है कि नए सिरे से फिर शुरुआत करनी होगी। इतना पैसा भी नहीं कि घर से फिर से बनवा सकें। सरकार मदद करे तो राहत मिल सकती है। 
13 people lost their lives in Pakistani shelling in Poonch
4 of 8
पाकिस्तानी गोलीबारी में तबाह घर - फोटो : अमर उजाला
शनिवार को संघर्ष विराम के बाद भी पाकिस्तान ने रात में कुछ जगह गोलाबारी की थी। रविवार की रात राहतभरी रही। हालांकि प्रशासन ने लोगों को अभी सुरक्षित जगह रुकने कि लिए कहा है, क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्र में बिना फटे बम हो सकते हैं। पाकिस्तान ने तंगधार में मंगलवार रात से ही कहर ढा रखा था। चार रोज तक हर रात भारी गोलाबारी की गई। इन चार दिनों में त्रिबुनि, शमसपोरा, बागबेला, दिलदार, भटपोरा, नवगाबरा आदि गांवों में 100 से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं। करीब 50 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
विज्ञापन
13 people lost their lives in Pakistani shelling in Poonch
5 of 8
घर तो लौटे लोग, मगर आशंका बरकरार - फोटो : अमर उजाला
घर तो लौटे लोग, मगर आशंका बरकरार
भारत-पाक युद्धविराम के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। युद्धविराम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव गोलपत्तन और गजनसु बाजार में रौनक लौटने लगी है और लोग अपने कामों में व्यस्त हो गए हैं। हालांकि, आशंका अभी बरकरार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed