{"_id":"68cc7b6ac5b3d2ca2108debd","slug":"mata-vaishno-devi-yatra-resumes-again-registration-begins-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर बहाल... पंजीकरण शुरू, कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं में उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर बहाल... पंजीकरण शुरू, कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं में उत्साह
अमर उजाला नेटवर्क, कटड़ा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:06 AM IST
विज्ञापन
सार
श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि हेली सेवा का उपयोग करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करने के लिए कहा गया है।

कटड़ा: मां वैष्णो धाम
- फोटो : एक्स/श्राइन बोर्ड सीईओ
विज्ञापन
विस्तार
खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए स्थगित माता वैष्णो देवी यात्रा बृहस्पतिवार को फिर बहाल कर दी गई और इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के साथ कल सुबह यात्रा फिर से शुरू हो गई और यह सुचारू रूप से चल रही है।

इससे पहले, भूस्खलन और भारी बारिश के कारण यह तीर्थयात्रा 22 दिन तक स्थगित रही थी और इसे बुधवार को बहाल किया गया। हालांकि, खराब मौसम के कारण बुधवार शाम को इसे फिर रोक दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि हेली सेवा का उपयोग करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करने के लिए कहा गया है। माता वैष्णोदेवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा फिर शुरू होने पर खुशी जताई है।