-केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ
जम्मू। केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू में वीरवार से हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग तथा हिंदी प्रकोष्ठ के सहयोग से पहले दिन कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी को भारत माता की आत्मा करार दिया।
बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रकांत सिंह ने कहा कि हिंदी कोई एक भाषा समूह नहीं। इसमें सभी बोलियां समाहित है। हिंदी ने पूरे देश को एक सूत्र में बाधा है। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शोधार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर कविता वाचन और भाषण प्रतियोगिता भी हुई।
इनमें निर्णायकों की भूमिका प्रो. परमवीर सिंह, डॉ. अमन भारद्वाज और डॉ. अमिता गुप्ता ने अदा की। इसके पश्चात् केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण ने कुलपति प्रो. संजीव जैन को शॉल पहनाने के साथ ही श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कुलसचिव प्रो. यशवंत सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रितु बक्शी, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण, हिन्दी प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ. प्रियंजन, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. प्रियरंजन आदि मौजूद रहे।