{"_id":"68cc78a9e2df4929ce06dd35","slug":"clash-between-kathua-pg-department-and-bhaderwah-mit-today-jammu-news-c-10-lko1027-716461-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कठुआ-पीजी विभाग और भद्रवाह-एमआईटी के बीच भिड़ंत आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कठुआ-पीजी विभाग और भद्रवाह-एमआईटी के बीच भिड़ंत आज
विज्ञापन

कबड्डी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ी स्रोत जेयू
विज्ञापन
अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में खेले जाएंगे दो सेमीफाइनल मैच
क्वार्टर फाइनल में डोडा, चिनैनी, रियासी और जीसीईटी को मिली हार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल जीडीसी कठुआ और पीजी विभाग जम्मू विश्वविद्यालय के बीच होगा। वहीं दूसरे मैच में भद्रवाह और एमआईटी के बीच भिड़ंत होगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में वीरवार को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। जीडीसी कठुआ और डोडा के बीच इस मैच में कठुआ को 17 प्वाइंट से जीत मिली। दोनों ही टीमों का लीग स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा था। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में पीजी विभाग जेयू ने जीडीसी चिनैनी को 10 प्वाइंट से हराया। जीडीसी भद्रवाह और रियासी के बीच मुकाबला काफी नजदीकी रहा। पूरें मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। भद्रवाह ने पांच प्वाइंट से मैच अपने नाम किया।
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले एमआईटी कॉलेज ने जीसीईटी पर चार प्वाइंट से जीत हासिल की। टीमों ने शानदार खेल और कौशल का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा। टूर्नामेंट जम्मू विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. दाउद इकबाल बाबा की देखरेख में आयोजित हुआ है। मुकाबलों के संचालन के लिए तकनीकी पैनल में अनिल शर्मा, अजय गुप्ता, धीरज शर्मा, केशव सिंह, अमनदीप सिंह, राॅकी शर्मा और गगन कुमार शामिल हैं।

क्वार्टर फाइनल में डोडा, चिनैनी, रियासी और जीसीईटी को मिली हार
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल जीडीसी कठुआ और पीजी विभाग जम्मू विश्वविद्यालय के बीच होगा। वहीं दूसरे मैच में भद्रवाह और एमआईटी के बीच भिड़ंत होगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में वीरवार को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। जीडीसी कठुआ और डोडा के बीच इस मैच में कठुआ को 17 प्वाइंट से जीत मिली। दोनों ही टीमों का लीग स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा था। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में पीजी विभाग जेयू ने जीडीसी चिनैनी को 10 प्वाइंट से हराया। जीडीसी भद्रवाह और रियासी के बीच मुकाबला काफी नजदीकी रहा। पूरें मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। भद्रवाह ने पांच प्वाइंट से मैच अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले एमआईटी कॉलेज ने जीसीईटी पर चार प्वाइंट से जीत हासिल की। टीमों ने शानदार खेल और कौशल का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा। टूर्नामेंट जम्मू विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. दाउद इकबाल बाबा की देखरेख में आयोजित हुआ है। मुकाबलों के संचालन के लिए तकनीकी पैनल में अनिल शर्मा, अजय गुप्ता, धीरज शर्मा, केशव सिंह, अमनदीप सिंह, राॅकी शर्मा और गगन कुमार शामिल हैं।