सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu rural players dominate wrestling

Jammu News: कुश्ती में जम्मू ग्रामीण के खिलाड़ियों का दबदबा

विज्ञापन
Jammu rural players dominate wrestling
कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान ​खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए स्रोत विभाग
विज्ञापन
योग अंडर-19 में सुरेंद्र राजपूत ने पहले तो शौर्य बंद्राल ने दूसरा स्थान हासिल किया
loader

अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। अंतर जोनल जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हुए मुकाबलों में जम्मू ग्रामीण के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा। कुश्ती में अंडर-14, 17 और 19 बॉयज वर्ग में हुए मुकाबलों अखनूर, आरएसपुरा, चौकी चौरा और बिश्नाह के खिलाड़ियों ने अपने दमखम और खेल कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित कर अगले दौर में जगह बनाई।
अंडर-14 कुश्ती के 35 किलोभार वर्ग में चौकी चौरा के अरुण मलगोत्रा ने पहला स्थान हासिल किया। भलवाल के हनी सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 38 किलोभार में अखनूर के उदय सिंह पहले तो आरएस पुरा के मोहित दूसरे स्थान पर रहे। 41 किलोभार में आरएस पुरा के चिंटू पहले तो चौकी चौरा के बलराज दूसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

44 किलोभार में अखनूर के आरव शर्मा पहला स्थान हासिल किया जबकि बिश्नाह के मजीद दूसरे स्थान पर रहे। 48 किलोभार में अरुण सिंह पहले और आरएस पुरा के महा चिब ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 52 किलोभार में विश्व चौधरी पहले और आरएस पुरा के नरेश दूसरे स्थान रहे। 57 किलोभार में अखनूर के शिवांश परासर पहले तो चौकी चौरा के समर प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 62 किलोभार वर्ग में बिश्नाह के दीपक चंगोत्रा पहले तो जम्मू के विशाल दूसरे स्थान पर रहे। 68 किलोभार वर्ग में अखनूर के पृथ्वी राज पहले तो जम्मू के विग्नेश दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह 75 किलोभार वर्ग मढ़ के हनी सिंह पहले और बिश्नाह के कृष्णा दूसरे स्थान पर रहे।
---
अंडर-17 के 45 किलोभार में अमित पहले स्थान पर रहे
45 किलोभार वर्ग में अमित पहले और अशोक दूसरे स्थान पर रहे। 48 किलोभार वर्ग में जयवीर पहले तो दीपक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 51 किलोभार वर्ग में वंश शर्मा पहले सादिल दूसरे स्थान पर रहे। 55 किलोभार वर्ग में मोहित पहले और सौरव दूसरे स्थान पर रहे। 60 किलोभार वर्ग में रमन पहले तो धीरज दूसरे स्थान पर रहे। 65 किलोभार में दलबीर पहले और राहुल दूसरे स्थान पर रहे।
----
57 किलोभार में दलजीत ने पहला स्थान पाया
अंडर-19 के 57 किलोभार वर्ग में दलजीत सिंह पहला और शुभम कुमार दूसरे स्थान मिला। 65 किलोभार वर्ग में वरुण सिंह पहले और श्रवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 70 किलोभार वर्ग में दिशान चिब पहले तो युवराज सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 74 किलोभार वर्ग मोहित कुमार पहले और अंशु चौधरी दूसरे स्थान हासिल किय। 79 किलोभार वर्ग में बशीश चिब पहले और सुजल चलगोत्रा दूसरे स्थान पर रहे।
---
योग अंडर-19 में सुरेंद्र राजपुत पहले तो शौर्य बंद्राल दूसरे, संदीप तीसरे, रोमिल भट चौथे और आदर्श चौथे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed