वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज सीट विवाद: आवंटन रद्द नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन, संघर्ष समिति ने दी चेतावनी
जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के सीट आवंटन के खिलाफ हिंदू संगठनों और संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किए और नारेबाजी की। समिति ने सीटें रद्द करने और छात्रों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा।
विस्तार
सीटों के आवंटन के विरोध में मंगलवार को जम्मू संभाग के कठुआ, उधमपुर, रियासी, सांबा और जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान सीटों का आवंटन रद्द करने की मांग की गई। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की जिला इकाइयों समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने तीखे विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दान से बने संस्थान में हिंदू छात्रों की अनदेखी की गई है जबकि प्रशासन और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश विशुद्ध रूप से योग्यता (मेरिट) और नीट नियमों पर आधारित थे।
उधमपुर में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
इसमें व्यापार मंडल, चैंबर ऑफ काॅमर्स, सनातन धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद और उधमपुर बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे। सभी ने सुबह 11 बजे सलाथिया चौक पर श्राइन बोर्ड के खिलाफ और हिंदुओं के साथ भेदभाव बंद करो...के नारे लगाए। समिति के जिला संयोजक पंकज दुबे ने सीटों के आवंटन को तत्काल रद्द करने की मांग की। साथ ही प्रवेश पाने वाले छात्रों को दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित किया जाए।
शीघ्र कार्रवाई की मांग
सांबा में माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उपराज्यपाल से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एडवोकेट राहुल संब्याल ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उचित कार्रवाई नहीं गई तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
आवंटन रद्द नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
शहर के मुखर्जी चौक पर माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समिति के संयोजक एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने कहा कि यदि सीटों का आवंटन तुरंत रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र रूप ले लेगा।
सह संयोजक शशि शर्मा ने कहा कि यदि श्राइन बोर्ड और सरकार ने इस मुद्दे पर स्पष्ट और न्यायसंगत निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन प्रदेश भर में फैल सकता है। यह केवल सीटों का मामला नहीं बल्कि आस्था, अधिकार और भविष्य का सवाल है। हम लोग अब पीछे हटने वाले नहीं है। उपराज्यपाल से अपील की कि वह हिंदू युवाओं के साथ होने वाले धोखे को खत्म करने के लिए कदम उठाएं।
उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की अपील
संघर्ष समिति के जिला संयोजक पवन गुप्ता और सह-संयोजक महामंडलेश्वर महंत रामेश्वर दास ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्राइन बोर्ड के संसाधनों से संचालित होता है। सीट आवंटन का अनुपात असंतुलित दिखाई देता है। यह मामला श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा है इसलिए प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने मांग की कि समुदाय विशेष के 42 छात्रों के प्रवेश की समीक्षा की जाए। समिति ने हिंदू छात्रों के लिए अधिकाधिक सीटें आरक्षित करने की मांग भी रखी। इसके अलावा उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की। समिति ने कहा कि श्राइन बोर्ड एक्ट में ऐसे मुद्दों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने से विवाद जैसी स्थितियां पैदा होती हैं जिनका समाधान आवश्यक है।
रियासी में भजन गाकर पाठ कर जताया रोष
रियासी में मंगलवार शाम को हिंदू संगठनों ने भजन गाकर रोष जताया। विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नगर के मुख्य बाजार में स्थित भगवान श्री गणेश भगवान के मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए। यहां उन्हाेंने भजन के साथ हनुमान चालीसा पाठ भी किया। सीटों के आवंटन में अनदेखी हिंदुओं के खिलाफ है।