सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Protests against the seat allocation took place on Tuesday in Kathua, Udhampur, Reasi, Samba and border areas

वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज सीट विवाद: आवंटन रद्द नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन, संघर्ष समिति ने दी चेतावनी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 26 Nov 2025 01:12 PM IST
सार

जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज के सीट आवंटन के खिलाफ हिंदू संगठनों और संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किए और नारेबाजी की। समिति ने सीटें रद्द करने और छात्रों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा।

विज्ञापन
Protests against the seat allocation took place on Tuesday in Kathua, Udhampur, Reasi, Samba and border areas
माता वैष्झाो देवी संघर्ष समिति के सदस्य प्रदंशर्न करते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीटों के आवंटन के विरोध में मंगलवार को जम्मू संभाग के कठुआ, उधमपुर, रियासी, सांबा और जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रदर्शन हुए। इस दौरान सीटों का आवंटन रद्द करने की मांग की गई। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की जिला इकाइयों समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने तीखे विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

Trending Videos


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दान से बने संस्थान में हिंदू छात्रों की अनदेखी की गई है जबकि प्रशासन और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश विशुद्ध रूप से योग्यता (मेरिट) और नीट नियमों पर आधारित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधमपुर में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।

इसमें व्यापार मंडल, चैंबर ऑफ काॅमर्स, सनातन धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद और उधमपुर बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे। सभी ने सुबह 11 बजे सलाथिया चौक पर श्राइन बोर्ड के खिलाफ और हिंदुओं के साथ भेदभाव बंद करो...के नारे लगाए। समिति के जिला संयोजक पंकज दुबे ने सीटों के आवंटन को तत्काल रद्द करने की मांग की। साथ ही प्रवेश पाने वाले छात्रों को दूसरे काॅलेज में स्थानांतरित किया जाए।

शीघ्र कार्रवाई की मांग
सांबा में माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उपराज्यपाल से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एडवोकेट राहुल संब्याल ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उचित कार्रवाई नहीं गई तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

आवंटन रद्द नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
शहर के मुखर्जी चौक पर माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समिति के संयोजक एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने कहा कि यदि सीटों का आवंटन तुरंत रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र रूप ले लेगा।

सह संयोजक शशि शर्मा ने कहा कि यदि श्राइन बोर्ड और सरकार ने इस मुद्दे पर स्पष्ट और न्यायसंगत निर्णय नहीं लिया तो यह आंदोलन प्रदेश भर में फैल सकता है। यह केवल सीटों का मामला नहीं बल्कि आस्था, अधिकार और भविष्य का सवाल है। हम लोग अब पीछे हटने वाले नहीं है। उपराज्यपाल से अपील की कि वह हिंदू युवाओं के साथ होने वाले धोखे को खत्म करने के लिए कदम उठाएं।

उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की अपील
संघर्ष समिति के जिला संयोजक पवन गुप्ता और सह-संयोजक महामंडलेश्वर महंत रामेश्वर दास ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्राइन बोर्ड के संसाधनों से संचालित होता है। सीट आवंटन का अनुपात असंतुलित दिखाई देता है। यह मामला श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा है इसलिए प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि समुदाय विशेष के 42 छात्रों के प्रवेश की समीक्षा की जाए। समिति ने हिंदू छात्रों के लिए अधिकाधिक सीटें आरक्षित करने की मांग भी रखी। इसके अलावा उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की। समिति ने कहा कि श्राइन बोर्ड एक्ट में ऐसे मुद्दों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने से विवाद जैसी स्थितियां पैदा होती हैं जिनका समाधान आवश्यक है।

रियासी में भजन गाकर पाठ कर जताया रोष
रियासी में मंगलवार शाम को हिंदू संगठनों ने भजन गाकर रोष जताया। विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नगर के मुख्य बाजार में स्थित भगवान श्री गणेश भगवान के मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए। यहां उन्हाेंने भजन के साथ हनुमान चालीसा पाठ भी किया। सीटों के आवंटन में अनदेखी हिंदुओं के खिलाफ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed