{"_id":"68c5dc3349917221d305b6c7","slug":"samba-news-court-news-samba-news-c-289-1-sba1003-108299-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: लोक अदालत में किया 156 मामलों का निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: लोक अदालत में किया 156 मामलों का निपटारा
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सांबा। जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को जेएंडके लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के निर्देशानुसार तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन आरएन बट्टल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, सांबा के अध्यक्ष) ने किया।
मामलों के शीघ्र निपटान के लिए तीन बेंच गठित की गईं। पीठों के समक्ष रखे गए मामलों में सिविल, क्रिमिनल कंपाउंडेबल, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी, वैवाहिक, मुकदमे-पूर्व मामले, डीवी एक्ट, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 125 सीआरपीसी, और ट्रैफिक चालान सहित छोटे अपराध शामिल थे। कुल 335 मामलों को सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए रखा गया। इनमें से 156 मामलों का निपटारा कर दिया गया और 2,64,63,065 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई। संवाद

Trending Videos
मामलों के शीघ्र निपटान के लिए तीन बेंच गठित की गईं। पीठों के समक्ष रखे गए मामलों में सिविल, क्रिमिनल कंपाउंडेबल, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी, वैवाहिक, मुकदमे-पूर्व मामले, डीवी एक्ट, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 125 सीआरपीसी, और ट्रैफिक चालान सहित छोटे अपराध शामिल थे। कुल 335 मामलों को सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए रखा गया। इनमें से 156 मामलों का निपटारा कर दिया गया और 2,64,63,065 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन