{"_id":"68659b88e6eac532180d8a42","slug":"sports-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-107039-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गढ़ वॉरियर्स ने तीन विकेट से जीता शहीद मनवीर संब्याल टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गढ़ वॉरियर्स ने तीन विकेट से जीता शहीद मनवीर संब्याल टूर्नामेंट
विज्ञापन


-गढ़ मंडी में जय श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब ने करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। कस्बे के गढ़ मंडी में जय श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब ने बुधवार को शहीद मनवीर संब्याल की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई। फाइनल मैच में गढ़ वॉरियर्स ने शहीद सुखदेव मेमोरियल क्लब अपर संगवाली को हराया।
गढ़ वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीद सुखदेव क्लब की टीम 7.3 ओवर में 35 रन बना आउट हो गई। जवाब में गढ़ की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल मैच जीत लिया। साहिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और राहुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह सपन ने युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजयी टीम को 15 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 9 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, ठाकुर रंटी सिंह, संजय सिंह, सोनू, रिंकू सिंह, मिनकु सिंह मौजूद थे।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। कस्बे के गढ़ मंडी में जय श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब ने बुधवार को शहीद मनवीर संब्याल की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई। फाइनल मैच में गढ़ वॉरियर्स ने शहीद सुखदेव मेमोरियल क्लब अपर संगवाली को हराया।
गढ़ वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीद सुखदेव क्लब की टीम 7.3 ओवर में 35 रन बना आउट हो गई। जवाब में गढ़ की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल मैच जीत लिया। साहिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और राहुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह सपन ने युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजयी टीम को 15 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 9 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बलविंद्र सिंह, ठाकुर रंटी सिंह, संजय सिंह, सोनू, रिंकू सिंह, मिनकु सिंह मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन