{"_id":"68659bc8524cf13e6c095dda","slug":"accident-in-samba-samba-news-c-289-1-sba1003-107038-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: सपवाल में बस व लोड कैरियर की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: सपवाल में बस व लोड कैरियर की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
विज्ञापन


मृतक कुलगाम का रहने वाला था, घायलों में एक असम और दूसरा हरियाणा का
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के सपवाल में हाईवे पर बुधवार तड़के बस और लोड कैरियर ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक समेत बस सवार एक यात्री और ऑटो का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बस पंजाब से जम्मू की तरफ आ रही थी। सपवाल क्षेत्र में हाईवे पर उसकी मुर्गों से लदे लोड कैरियर ऑटो के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ऑटो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक ने गंभीर चोटें आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस चालक, एक बस यात्री और ऑटो हेल्पर बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें एम्स अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की पहचान ड्राइवर मोहम्मद शफी डार पुत्र अब्दुल अजीज डार निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। घायलों में जाकिर हुसैन पुत्र बशीर अली निवासी असम, रवि कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी सोनीपत (हरियाणा) और बिट्टू सिंह पुत्र सुलखन निवासी बाग-ए-बाहु (जम्मू) हैं। सभी घायलों का एम्स अस्पताल विजयपुर में इलाज चल रहा है। सांबा पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले के सपवाल में हाईवे पर बुधवार तड़के बस और लोड कैरियर ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक समेत बस सवार एक यात्री और ऑटो का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बस पंजाब से जम्मू की तरफ आ रही थी। सपवाल क्षेत्र में हाईवे पर उसकी मुर्गों से लदे लोड कैरियर ऑटो के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ऑटो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक ने गंभीर चोटें आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस चालक, एक बस यात्री और ऑटो हेल्पर बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें एम्स अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान ड्राइवर मोहम्मद शफी डार पुत्र अब्दुल अजीज डार निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। घायलों में जाकिर हुसैन पुत्र बशीर अली निवासी असम, रवि कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी सोनीपत (हरियाणा) और बिट्टू सिंह पुत्र सुलखन निवासी बाग-ए-बाहु (जम्मू) हैं। सभी घायलों का एम्स अस्पताल विजयपुर में इलाज चल रहा है। सांबा पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।