{"_id":"68659b5a6c0047c4c90c2052","slug":"health-news-samba-news-c-289-1-sjam1009-107037-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जिला अस्पताल में एक वर्ष में 258 बड़े व 1086 छोटे सफल ऑप्रेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जिला अस्पताल में एक वर्ष में 258 बड़े व 1086 छोटे सफल ऑप्रेशन
विज्ञापन


बुधवार को भी किए गए छह ऑप्रेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिला अस्पताल में मरीजों को ऑप्रेशन की अच्छी सुविधा मिल रही है। एक वर्ष में 258 बड़े और 1086 छोटे ऑप्रेशन किए गए हैं। सभी ऑपरेशन सफल रहे हैं। बुधवार को भी छह ऑप्रेशन किए गए।
अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. भारत भूषण वर्मा के अनुसार, ज्यादातर ऑप्रेशन गाल ब्लैडर, हर्निया के आ रहे हैं। चेकअप के बाद गाल ब्लैडर के मरीज को मात्र 10 से 15 दिनों का समय दिया जाता है। इमरजेंसी में आए मरीज का तत्काल ऑप्रेशन किया जा रहा है। छोटे ऑप्रेशन जल्द ही कर दिए जाते हैं। प्रत्येक बुधवार को ऑप्रेशन किए जाते हैं।
अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध
अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों को निजी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं। वे जिला अस्पताल में आकर चेकअप करवाकर ऑपर्रेशन करवा सकते हैं। इससे उनके पैसे की बचत भी होगी।
डॉ. मोहिंद्र कुमार, अधीक्षक, जिला अस्पताल सांबा
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिला अस्पताल में मरीजों को ऑप्रेशन की अच्छी सुविधा मिल रही है। एक वर्ष में 258 बड़े और 1086 छोटे ऑप्रेशन किए गए हैं। सभी ऑपरेशन सफल रहे हैं। बुधवार को भी छह ऑप्रेशन किए गए।
अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. भारत भूषण वर्मा के अनुसार, ज्यादातर ऑप्रेशन गाल ब्लैडर, हर्निया के आ रहे हैं। चेकअप के बाद गाल ब्लैडर के मरीज को मात्र 10 से 15 दिनों का समय दिया जाता है। इमरजेंसी में आए मरीज का तत्काल ऑप्रेशन किया जा रहा है। छोटे ऑप्रेशन जल्द ही कर दिए जाते हैं। प्रत्येक बुधवार को ऑप्रेशन किए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध
अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लोगों को निजी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं। वे जिला अस्पताल में आकर चेकअप करवाकर ऑपर्रेशन करवा सकते हैं। इससे उनके पैसे की बचत भी होगी।
डॉ. मोहिंद्र कुमार, अधीक्षक, जिला अस्पताल सांबा