सब्सक्राइब करें

Live

Amarnath Yatra 2025 Live: पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती का वीडियो; देखें

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 03 Jul 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Amarnath Yatra 2025 Live Updates News in Hindi: श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू से बुधवार तड़के रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शंख ध्वनि और हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। पहलगाम व बालटाल मार्ग से रवाना होने वाले श्रद्धालु आज बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।

Amarnath Yatra 2025 Live Updates Flagged off by L-G From Jammu Amid High Security Check Darshan Timing
Amarnath Yatra - फोटो : ANI
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:26 PM, 03-Jul-2025

बाबा बर्फानी की पहली आरती का वीडियो

पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।

10:46 AM, 03-Jul-2025

तीर्थयात्रियों ने गाए भजन

जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचते ही तीर्थयात्रियों ने भजन गाए।
 
10:43 AM, 03-Jul-2025

रामबन में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 17 चिकित्सा शिविर लगाए

रामबन स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए रामबन जिले में एनएच 44 के किनारे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 17 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं। रामबन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल जी जादू कहते हैं, "स्वास्थ्य विभाग की ओर से, हमने नाशरी सुरंग से नवयुग सुरंग तक रामबन जिले भर में लंगर स्थलों और ठहरने के केंद्रों पर 17 शिविर स्थापित किए हैं। यात्री निवास चंद्रकोट और लंभर ग्राउंड में मिनी अस्पताल स्थापित किए गए हैं, जिनमें चार बिस्तरों वाली इनडोर सुविधा, एक प्रयोगशाला और एक ईसीजी इकाई है। हमने इस वर्ष वहां हृदय संबंधी मॉनिटर भी लगाए हैं। यात्री निवास चंद्रकोट, चंद्रकोट में लंगर स्थल और लंभर ग्राउंड में दो एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। हमने किसी भी अप्रिय घटना के लिए बैक-अप एम्बुलेंस भी रखी हैं... राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रशासन ने चार अतिरिक्त एम्बुलेंस प्रदान की हैं, जिन्हें हमने यात्रा ड्यूटी के लिए तैनात किया है।"
10:36 AM, 03-Jul-2025

यहां का माहौल बहुत खुशनुमा है: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बालटाल बेस कैंप से श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की। अमरनाथ यात्रा 2025 पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "आज हम सभी भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है...भगवान हम सभी का भला करें। यहां का माहौल बहुत खुशनुमा है...लोगों को अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां भी विकास कार्य हो रहे हैं..."
10:29 AM, 03-Jul-2025

व्यवस्था वाकई बहुत अच्छी है: मनीषा

पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर जा रही एक श्रद्धालु मनीषा रमोला कहती हैं, "... मैं बहुत खुश हूं... व्यवस्था वाकई बहुत अच्छी है। बिना उचित दस्तावेज और वैध पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। यह हमारी सुरक्षा के लिए है... कश्मीर आने का हमारा मकसद कोई भ्रमण नहीं, बल्कि यह यात्रा है। हमारा ध्यान सिर्फ इस यात्रा पर है... मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करती हूं कि सभी स्वस्थ और खुश रहें..."
10:22 AM, 03-Jul-2025

बालटाल बेस कैंप से रवाना हुए यात्री

तीर्थयात्रियों ने बालटाल बेस कैंप से श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:21 AM, 03-Jul-2025

'हमें आतंकवाद का डर नहीं है'

पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री ने कहा, "...हम पहले जत्थे (पहलगाम से) में बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं। हमें आतंकवाद का डर नहीं है और हम अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे... सुविधाएं बेहतरीन हैं। हम अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आभारी हैं..."
10:18 AM, 03-Jul-2025

'यह यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है...'

बालटाल में अमरनाथ यात्रा पर कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी कहते हैं, "... यह यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है। इसमें सुरक्षा बल, पिट्ठू, टेंट, हर सेवा प्रदाता शामिल होता है... श्रद्धालुओं में उत्साह अद्वितीय होता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों और कश्मीर तथा देश के बाकी हिस्सों में शांति और खुशहाली बनी रहे..."
10:14 AM, 03-Jul-2025

यह अनुभव बहुत अच्छा रहा: कविता

पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री कविता सैनी कहती हैं, "... यह अमरनाथ यात्रा के लिए मेरा पहला अवसर है। यह अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमें यहीं से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मिला। सभी ने हमारी बहुत मदद की। दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की... मैं प्रार्थना करूंगी कि हमारे देश में शांति और खुशहाली बनी रहे और जो कुछ भी हाल ही में हुआ, वह फिर न हो..."
10:09 AM, 03-Jul-2025

सुविधाएं बहुत अच्छी हैं: तीर्थ यात्री

पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री कहती हैं कि सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। सब कुछ भोले बाबा का है। हमारा कुछ भी नहीं है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed