{"_id":"690915bf5e33419055014d57","slug":"srinagar-ihpl-fraud-peoples-want-ticket-prize-refund-srinagar-news-c-10-lko1027-753698-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईएचपीएल विवाद: लोगों ने टिकटों के लिए चुकाए गए पैसे वापस मांगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    आईएचपीएल विवाद: लोगों ने टिकटों के लिए चुकाए गए पैसे वापस मांगे
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अमर उजाला ब्यूरो 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
श्रीनगर। कश्मीर के एक बड़े निजी क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (आईएचपीएल) को धोखाधड़ी और कुप्रबंधन के बढ़ते आरोपों के बीच बंद कर दिया गया। इससे प्रशंसक, खिलाड़ी और होटल कर्मचारी सदमे और गुस्से में हैं। लोगों ने टिकटों के लिए चुकाए गए पैसे रिफंड करने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों और उच्च-स्तरीय मनोरंजन के वादों के साथ श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में शुरू हुई यह बहुप्रचारित लीग आयोजकों की ओर से अचानक शेष मैचों को रद्द करने और बकाया राशि का भुगतान किए बिना गायब हो जाने के बाद स्थिति अराजक हो गई। मैच देखने के लिए एक-एक हजार रुपये के टिकट खरीदने वाले सैकड़ों खेल प्रेमी निराश हैं। कई लोगों ने कहा कि वे इस आयोजन को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से आए थे और जब लीग अचानक बंद हो गई तो वे स्टेडियम के गेट के बाहर खड़े रह गए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पुलवामा के एक क्रिकेट प्रेमी लियाकत अली ने कहा कि हम घंटों इंतजार करते रहे लेकिन न कोई घोषणा हुई न आयोजक और न ही कोई मैच। यहां तक कि टिकट काउंटर भी बंद थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने टिकटों के लिए हजार-हजार रुपये दिए और कोई भी पैसे वापस करने की बात नहीं कर रहा। ऐसा लग रहा है जैसे हमारे साथ धोखा हुआ हो।
अली की तरह एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि इससे पहले भी कुछ लीग यहां हुई हैं। उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम पर मोटा पैसा कमाया। यहां क्रिकेट के चाहने वाले काफी हैं जो अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस लीग की आयोजकों ने खेल प्रेमियों की भावनाओं के साथ खेलते हुए उन्हें ठगा है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे हजारों अन्य लोग हैं जो टिकट खरीद चुके थे। अब हम चाहते हैं कि हमारे पैसे लौटाए जाएं।
कोई सामने नहीं आ रहा जिससे अपने पैसे मांग सकें
इन लोगों के अनुसार अब कोई सामने नहीं आ रहा जिससे हम पैसे मांग सकें। बता दें कि आईएचपीएल का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया था और खुद को विश्व स्तरीय क्रिकेट महोत्सव के रूप में प्रचारित किया गया था जिसका उद्देश्य घाटी में स्थानीय प्रतिभाओं और पर्यटन को बढ़ावा देना था। क्रिस गेल जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम शामिल होने से इस आयोजन को विश्वसनीयता मिली थी। हालांकि शुरुआती मैचों के तुरंत बाद आयोजकों से संवाद बंद हो गया और आधिकारिक सोशल मीडिया पेज निष्क्रिय हो गए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                श्रीनगर। कश्मीर के एक बड़े निजी क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (आईएचपीएल) को धोखाधड़ी और कुप्रबंधन के बढ़ते आरोपों के बीच बंद कर दिया गया। इससे प्रशंसक, खिलाड़ी और होटल कर्मचारी सदमे और गुस्से में हैं। लोगों ने टिकटों के लिए चुकाए गए पैसे रिफंड करने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों और उच्च-स्तरीय मनोरंजन के वादों के साथ श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में शुरू हुई यह बहुप्रचारित लीग आयोजकों की ओर से अचानक शेष मैचों को रद्द करने और बकाया राशि का भुगतान किए बिना गायब हो जाने के बाद स्थिति अराजक हो गई। मैच देखने के लिए एक-एक हजार रुपये के टिकट खरीदने वाले सैकड़ों खेल प्रेमी निराश हैं। कई लोगों ने कहा कि वे इस आयोजन को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से आए थे और जब लीग अचानक बंद हो गई तो वे स्टेडियम के गेट के बाहर खड़े रह गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलवामा के एक क्रिकेट प्रेमी लियाकत अली ने कहा कि हम घंटों इंतजार करते रहे लेकिन न कोई घोषणा हुई न आयोजक और न ही कोई मैच। यहां तक कि टिकट काउंटर भी बंद थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने टिकटों के लिए हजार-हजार रुपये दिए और कोई भी पैसे वापस करने की बात नहीं कर रहा। ऐसा लग रहा है जैसे हमारे साथ धोखा हुआ हो।
अली की तरह एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि इससे पहले भी कुछ लीग यहां हुई हैं। उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम पर मोटा पैसा कमाया। यहां क्रिकेट के चाहने वाले काफी हैं जो अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस लीग की आयोजकों ने खेल प्रेमियों की भावनाओं के साथ खेलते हुए उन्हें ठगा है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे हजारों अन्य लोग हैं जो टिकट खरीद चुके थे। अब हम चाहते हैं कि हमारे पैसे लौटाए जाएं।
कोई सामने नहीं आ रहा जिससे अपने पैसे मांग सकें
इन लोगों के अनुसार अब कोई सामने नहीं आ रहा जिससे हम पैसे मांग सकें। बता दें कि आईएचपीएल का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया था और खुद को विश्व स्तरीय क्रिकेट महोत्सव के रूप में प्रचारित किया गया था जिसका उद्देश्य घाटी में स्थानीय प्रतिभाओं और पर्यटन को बढ़ावा देना था। क्रिस गेल जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम शामिल होने से इस आयोजन को विश्वसनीयता मिली थी। हालांकि शुरुआती मैचों के तुरंत बाद आयोजकों से संवाद बंद हो गया और आधिकारिक सोशल मीडिया पेज निष्क्रिय हो गए।