{"_id":"690d09fd6c8a1fa6310ebd9c","slug":"srinagar-kashmir-university-e-governance-portal-shutt-off-srinagar-news-c-10-lko1027-756191-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कश्मीर विश्वविद्यालय का ई-गवर्नेंस पोर्टल छह माह से बंद, छात्रों में निराशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कश्मीर विश्वविद्यालय का ई-गवर्नेंस पोर्टल छह माह से बंद, छात्रों में निराशा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू) का बहुचर्चित ई-गवर्नेंस पोर्टल विद्यार्थियों की पहुंच से दूर हो गया है। यह ऑफलाइन हो गया है और पिछले छह माह से बंद है। इससे विद्यार्थियों में निराशा है।
इस पोर्टल को विद्यार्थियों की प्रवेश पत्र, पंजीकरण, शुल्क भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। जब छात्र पोर्टल (https://egov.uok.edu.in/) पर जाने का प्रयास करते हैं तो पेज पर एक लाइन दिखाई देती है- ई-गवर्नेंस सेवाएं केवल विश्वविद्यालय के इंट्रानेट पर उपलब्ध हैं। कृपया सरकारी डिग्री कॉलेजों और कश्मीर विश्वविद्यालय के आईटी केंद्रों पर जाएं। छात्रों के अनुसार करीब छह महीने से भी ज्यादा समय से यह ऐसा ही है।
एक छात्र ने बताया कि वे इसे ई-गवर्नेंस कहते हैं लेकिन यह केवल उनके अपने परिसर के अंदर ही काम करता है। यह कैसी ऑनलाइन प्रणाली है? कई अन्य छात्रों ने बताया कि पोर्टल के लंबे समय तक बंद रहने से फॉर्म जमा करने, शुल्क भुगतान और परीक्षा प्रक्रिया बाधित हुई है।
एक अन्य छात्र ने कहा कि जब भी हम कॉलेज अधिकारियों से पूछते हैं तो वे हमें आईटी सेक्शन में व्यक्तिगत रूप से जाने के लिए कहते हैं। इससे ऑनलाइन पोर्टल का पूरा उद्देश्य ही खत्म हो जाता है। छात्र ने कहा कि यह कॉलेजों की गलती नहीं है क्योंकि वे भी विश्वविद्यालय की आईटी प्रणाली पर निर्भर हैं। समस्या यह है कि पोर्टल विश्वविद्यालय के इंट्रानेट पर होस्ट किया गया है जो केवल कैंपस या सरकारी कॉलेज नेटवर्क के माध्यम से ही सुलभ है जिससे जिलों के हजारों छात्र प्रभावी रूप से इससे वंचित हैं।
छात्रों ने बताया कि चूंकि पोर्टल केवल विश्वविद्यालय के आंतरिक नेटवर्क के भीतर ही काम करता है इसलिए संबद्ध कॉलेजों या श्रीनगर के बाहर पढ़ने वाले छात्र इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे छात्रों को कॉलेज जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। पक्ष जानने के लिए कुलपति से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Trending Videos
श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू) का बहुचर्चित ई-गवर्नेंस पोर्टल विद्यार्थियों की पहुंच से दूर हो गया है। यह ऑफलाइन हो गया है और पिछले छह माह से बंद है। इससे विद्यार्थियों में निराशा है।
इस पोर्टल को विद्यार्थियों की प्रवेश पत्र, पंजीकरण, शुल्क भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। जब छात्र पोर्टल (https://egov.uok.edu.in/) पर जाने का प्रयास करते हैं तो पेज पर एक लाइन दिखाई देती है- ई-गवर्नेंस सेवाएं केवल विश्वविद्यालय के इंट्रानेट पर उपलब्ध हैं। कृपया सरकारी डिग्री कॉलेजों और कश्मीर विश्वविद्यालय के आईटी केंद्रों पर जाएं। छात्रों के अनुसार करीब छह महीने से भी ज्यादा समय से यह ऐसा ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक छात्र ने बताया कि वे इसे ई-गवर्नेंस कहते हैं लेकिन यह केवल उनके अपने परिसर के अंदर ही काम करता है। यह कैसी ऑनलाइन प्रणाली है? कई अन्य छात्रों ने बताया कि पोर्टल के लंबे समय तक बंद रहने से फॉर्म जमा करने, शुल्क भुगतान और परीक्षा प्रक्रिया बाधित हुई है।
एक अन्य छात्र ने कहा कि जब भी हम कॉलेज अधिकारियों से पूछते हैं तो वे हमें आईटी सेक्शन में व्यक्तिगत रूप से जाने के लिए कहते हैं। इससे ऑनलाइन पोर्टल का पूरा उद्देश्य ही खत्म हो जाता है। छात्र ने कहा कि यह कॉलेजों की गलती नहीं है क्योंकि वे भी विश्वविद्यालय की आईटी प्रणाली पर निर्भर हैं। समस्या यह है कि पोर्टल विश्वविद्यालय के इंट्रानेट पर होस्ट किया गया है जो केवल कैंपस या सरकारी कॉलेज नेटवर्क के माध्यम से ही सुलभ है जिससे जिलों के हजारों छात्र प्रभावी रूप से इससे वंचित हैं।
छात्रों ने बताया कि चूंकि पोर्टल केवल विश्वविद्यालय के आंतरिक नेटवर्क के भीतर ही काम करता है इसलिए संबद्ध कॉलेजों या श्रीनगर के बाहर पढ़ने वाले छात्र इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे छात्रों को कॉलेज जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। पक्ष जानने के लिए कुलपति से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।