{"_id":"68a8df7e1dd478a72301af2e","slug":"srinagar-news-mehbooba-mufti-news-srinagar-news-c-10-lko1027-692634-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलकिस मीर के संघर्ष को मान्यता न मिलना निराशाजनक : महबूबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलकिस मीर के संघर्ष को मान्यता न मिलना निराशाजनक : महबूबा
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Sat, 23 Aug 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को मान्यता दिलाने के लिए बिलकिस मीर के संघर्ष को सराहा
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को शुरू करने और उसे बढ़ावा देने के लिए बिलकिस मीर की सराहना की। साथ ही इस बात पर निराशा भी जताई कि उनके योगदान के बावजूद उन्हें अब तक मान्यता नहीं मिल पाई है।
मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में तब तक कोई नहीं जानता था जब तक बिलकिस मीर ने सपने देखने की हिम्मत नहीं की। महबूबा ने लिखा, उन्होंने न केवल इस खेल को शुरू किया बल्कि इसे पोषित करने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, दुनिया को यह दिखाने के लिए कि कश्मीर के पानी में अपार क्षमता है और यहां के युवा वैश्विक मंच पर जगह पाने के हकदार हैं। आज उनके अटूट समर्पण की बदौलत वाटर स्पोर्ट्स को यहां जगह मिल गई है।
महबूबा ने आगे कहा कि अपने नाम पर लगे दाग को साफ करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने और जीतने के बावजूद बिलकिस मीर अभी भी उस मान्यता का इंतजार कर रही हैं जिसकी वह हकदार हैं। महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट में लिखा उन्हें इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली प्रतिनिधि के रूप में नहीं बल्कि राष्ट्रीय महासंघ की प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में देखना हृदय विदारक है।

Trending Videos
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को शुरू करने और उसे बढ़ावा देने के लिए बिलकिस मीर की सराहना की। साथ ही इस बात पर निराशा भी जताई कि उनके योगदान के बावजूद उन्हें अब तक मान्यता नहीं मिल पाई है।
मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स के बारे में तब तक कोई नहीं जानता था जब तक बिलकिस मीर ने सपने देखने की हिम्मत नहीं की। महबूबा ने लिखा, उन्होंने न केवल इस खेल को शुरू किया बल्कि इसे पोषित करने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, दुनिया को यह दिखाने के लिए कि कश्मीर के पानी में अपार क्षमता है और यहां के युवा वैश्विक मंच पर जगह पाने के हकदार हैं। आज उनके अटूट समर्पण की बदौलत वाटर स्पोर्ट्स को यहां जगह मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महबूबा ने आगे कहा कि अपने नाम पर लगे दाग को साफ करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने और जीतने के बावजूद बिलकिस मीर अभी भी उस मान्यता का इंतजार कर रही हैं जिसकी वह हकदार हैं। महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट में लिखा उन्हें इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली प्रतिनिधि के रूप में नहीं बल्कि राष्ट्रीय महासंघ की प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में देखना हृदय विदारक है।