{"_id":"5e4164b68ebc3ee5b6562a33","slug":"students-of-kashmir-returned-from-country-tour-program-mulk-se-mulakat","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुल्क-से-मुलाकात कर लौटे कश्मीर के छात्र, सेना को कहा-हमनें अपने देश को जाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुल्क-से-मुलाकात कर लौटे कश्मीर के छात्र, सेना को कहा-हमनें अपने देश को जाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनंतनाग
Published by: Pranjal Dixit
Updated Mon, 10 Feb 2020 07:42 PM IST
विज्ञापन
भारतीय सेना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भारतीय सेना की 34 आरआर ने घाटी के छात्रों के लिए मुल्क-से-मुलाकात टूर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें दिल्ली तक वायु मार्ग और आगे का टूर ट्रेन से कराया गया। कश्मीरी छात्रों ने कहा कि इस टूर से हमें अपने देश को जानने का मौका मिला। इसके लिए हम सेना को धन्यवाद करते हैं।
34 राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ सकित भारद्वाज ने बताया कि दस दिन के इस टूर में बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों में मशहूर स्थानों पर घुमाया गया।
इसके साथ ही कश्मीर में बच्चों के विकास के लिए सेना निरंतर ऐसे टूर का आयोजन कर रही है। साथ ही साथ बच्चों को स्किल डेवेलोपमेंट के लिए भी कई प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया जाता रहा है।
Trending Videos
34 राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ सकित भारद्वाज ने बताया कि दस दिन के इस टूर में बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों में मशहूर स्थानों पर घुमाया गया।
इसके साथ ही कश्मीर में बच्चों के विकास के लिए सेना निरंतर ऐसे टूर का आयोजन कर रही है। साथ ही साथ बच्चों को स्किल डेवेलोपमेंट के लिए भी कई प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया जाता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन