Republic Day: एलओसी के पास करमरहा स्कूल में दिखी 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, सरला बटालियन ने फहराया तिरंगा
पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित करमरहा स्कूल में भारतीय सेना की सरला बटालियन ने 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विस्तार
पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित करमरहा स्कूल में भारतीय सेना की सरला बटालियन ने 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेडमास्टर मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि यह एक परंपरा का हिस्सा है, जिसे सरला बटालियन के सहयोग से हर साल मनाया जाता है। सीमा पर स्थित होने के कारण, इस स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए यह दिन विशेष उत्साह और आनंद का अवसर लेकर आता है।
#WATCH | Poonch, J&K: The Sarla Battalion of the Indian Army celebrated the 77th Republic Day with the school students, staff, and locals at Karmarha School in LoC Poonch. pic.twitter.com/NSgQ8h8DWK
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 26, 2026विज्ञापन
सीमा पर देशभक्ति का जज्बा
करमरहा स्कूल, जो सीधे नियंत्रण रेखा के करीब स्थित है, हर वर्ष गणतंत्र दिवस को एक विशेष उत्सव के रूप में मनाता है। इस वर्ष भी, सेना की सरला बटालियन ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेडमास्टर खुर्शीद ने इस सहयोग के लिए बटालियन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बटालियन का समर्थन स्कूल के कार्यक्रमों के लिए अमूल्य है। सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले बच्चों और लोगों के लिए, गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय अवकाश नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
#WATCH | Poonch, J&K: Headmaster Mohd Khursheed says, "As per tradition, 77th Republic Day was celebrated here. This function was organised in collaboration with the Sarla Battalion. Our school is located right on the extreme border, and the children and the local people… https://t.co/opO0nAqnxu pic.twitter.com/F6jD2bxxhZ
— ANI (@ANI) January 26, 2026
उत्साह और खुशी का माहौल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर देशभक्ति के नारों और रंगारंग प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम में और भी रौनक भर दी। सरला बटालियन के जवानों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम और एकता का संदेश फैला। बटालियन द्वारा समय-समय पर स्कूल के कार्यक्रमों में दी जाने वाली सहायता, बच्चों और स्टाफ के मनोबल को बढ़ाती है और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है। यह आयोजन सीमावर्ती समुदायों और भारतीय सेना के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.