{"_id":"6137c2f98ebc3eb6f9738c6f","slug":"three-members-of-jammu-and-kashmir-ghaznabi-force-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू कश्मीर गजनबी फोर्स के तीन सदस्य दबोचे, तलाशी में हथियार और गोलाबारूद बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू कश्मीर गजनबी फोर्स के तीन सदस्य दबोचे, तलाशी में हथियार और गोलाबारूद बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 08 Sep 2021 01:22 AM IST
विज्ञापन
सार
संगठन के इन तीन सदस्यों की पहचान जहांगीर अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी कीरनी, बशारत खान निवासी सुरनकोट और शैराज निवासी गांव सांगला तहसील सुरनकोट के रूप में हुई है। इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

demo pic...
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में मंगलवार रात को सेना एवं पुलिस के एक साझा अभियान में आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर गजनबी फोर्स के तीन सदस्यों को दबोचा गया है। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, चार पिस्टल मैगजीन, 100 कारतूस और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
संगठन के इन तीन सदस्यों की पहचान जहांगीर अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी कीरनी, बशारत खान निवासी सुरनकोट और शैराज निवासी गांव सांगला तहसील सुरनकोट के रूप में हुई है। इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को जिले में भारत पाकिस्तान रेखा पर स्थित कीरनी क्षेत्र में सेना और पुलिस ने एक साझा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कीरनी निवासी जहांगीर अली को दबोचा, और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उपरोक्त हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुआ। जहांगीर अली से जब पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि यह सामान वह बशारत खान और शैराज को देने वाला था। इस खुलासे के बाद सेना एवं पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से उन दोनों को भी धर दबोचा।