{"_id":"69390dfd1346104b4d02286c","slug":"transporters-will-block-the-roads-from-lakhanpur-to-uri-on-the-15th-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रांसपोर्टरों का ऐलान: भुगतानों में देरी...ई-चालान से परेशान, 15 दिसंबर को लखनपुर से उड़ी तक करेंगे चक्का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रांसपोर्टरों का ऐलान: भुगतानों में देरी...ई-चालान से परेशान, 15 दिसंबर को लखनपुर से उड़ी तक करेंगे चक्का जाम
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने ई-बसों के अनियंत्रित संचालन, टैक्स बढ़ोतरी, ई-चालानों और लंबित भुगतानों के विरोध में 15 दिसंबर को चक्का जाम का ऐलान किया है। ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे एक दिन की टोकन हड़ताल के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ट्रांसपोर्टरों ने 15 दिसंबर को प्रदेशव्यापी चक्का जाम करने का ऐलान लिया है। इस कारण लखनपुर से उड़ी तक निजी-मिनी बसें, टैक्सी और ऑटो नहीं चलेंगे। मंगलवार को ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने जम्मू और श्रीनगर में प्रेस वार्ता की। सदस्यों ने कहा कि सरकार के पास छह दिन का समय है। इसलिए सभी हितधारकों से बात करे ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
Trending Videos
जम्मू में एसोसिएशन के चेयरमैन करण सिंह वजीर ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की लगातार अनदेखी की जा रही है। समस्याएं लेकर उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त के पास गए। किसी भी स्तर पर मदद नहीं मिली। जायज मांगें मनवाने के लिए चक्का जाम के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। इस फैसले से आम लोगों को परेशानी होगी लेकिन सरकार को जगाना भी जरूरी है। जम्मू और श्रीनगर शहर में ई-बसें अनियंत्रित तरीके से चल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिटनेस और ग्रीन टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। मनमाने तरीके से ई-चालान हो रहे हैं। ट्रांसपोर्ट सेवा देने के बाद भुगतान नहीं हो रहा है। इससे वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। प्रधानमंत्री की कटड़ा में रैली हो, कश्मीर में खेलो इंडिया या फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बस सेवा, किसी का भी भुगतान नहीं हुआ।
सरकार के पास एक करोड़ का भुगतान लंबित है। 15 दिसंबर को एक दिन की टोकन हड़ताल होगी। अगर सरकार नहीं जागी तो अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे।