{"_id":"693916e0b08590cbc600cf3d","slug":"winter-security-plan-implemented-to-prevent-possible-cross-border-infiltration-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बॉर्डर पर कड़ा पहरा: सीमा पार घुसपैठ रोकने के लिए विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बॉर्डर पर कड़ा पहरा: सीमा पार घुसपैठ रोकने के लिए विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:15 PM IST
सार
जम्मू, कठुआ और सांबा जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्दियों में संभावित घुसपैठ रोकने के लिए विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें स्निपर और डॉग यूनिट्स के साथ सीमावर्ती इलाकों और विस्थापित बस्तियों में तलाशी अभियान चला रही हैं।
विज्ञापन
भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवान
- फोटो : bishnah 1
विज्ञापन
विस्तार
कठुआ, सांबा और जम्मू जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। इसके तहत सीमा से लगते इलाकों में सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। सर्दियों से पहले संभावित घुसपैठ को रोकने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, आपसी समन्वय बढ़ाने के लिए सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें स्निपर डॉग यूनिट्स के साथ क्षेत्र को खंगाल रही हैं।
Trending Videos
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान जम्मू जिले के गंजांसू, मढ़ और दोमाना में चलाया गया। वहीं सांबा जिले के नडाला, रीगल, पांगडौर और गालर जबकि कठुआ जिले के खानपुर और पंसार इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। ये सभी क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद नजदीक हैं। सुरक्षाबलों ने सीमा के पास मौजूद कई विस्थापित बस्तियों में भी तलाशी ली। कुछ इलाकों में बम निरोधक दस्ते भी टीमों के साथ थीं। इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या खतरे का तुरंत निपटाने का अभ्यास भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजीपी व सैन्य अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा
इस बीच पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, सेना और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में कोहरा बढ़ने का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी सीमा पर विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि संयुक्त ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और किसी भी घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए चौकसी और बढ़ाई जाएगी।