{"_id":"697520233f0036034f0ce76f","slug":"vaishno-devi-yatra-number-of-devotees-increased-after-snowfall-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vaishno Devi Yatra: हिमपात के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, बर्फीली वादियों में गूंज रहे हैं माता के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vaishno Devi Yatra: हिमपात के बाद बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, बर्फीली वादियों में गूंज रहे हैं माता के जयकारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
सार
धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में शनिवार को श्रद्धालुओं ने बर्फबारी और ठंडे मौसम के बीच दर्शन का आनंद उठाया।
कटड़ा में मां के भवन पर पड़ी बर्फ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धर्मनगरी में सप्ताहांत में हिमपात के बाद शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला। 7:30 बजे तक 38 हजार श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 7:30 बजे पंजीकरण कक्षा बंद कर दिया गया।
Trending Videos
धर्मनगरी सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में शनिवार को श्रद्धालुओं ने बर्फबारी और ठंडे मौसम के बीच दर्शन का आनंद उठाया। सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम खुला रहा। इससे यात्रा सुचारू रूप से चलती रही। इस दौरान श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं लगातार जारी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। इसके साथ ही ठंडी व बर्फीली हवाओं का दौर लगातार जारी रहा, लेकिन मौसम की इस ठंडक और हल्की बर्फबारी ने श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं किया। भवन क्षेत्र में हुई बर्फबारी का श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया।
कई श्रद्धालु बर्फ के बीच तस्वीरें लेते और मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते नजर आए। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह मुहैया कराई गई थीं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसमें हेलिकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे, घोड़ा, पिट्ठू, पालकी सहित सभी सुविधाएं श्रद्धालुओं को लगातार मिल रही हैं। मौसम की ठंडक और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह चरम पर दिखा। मां वैष्णो के दरबार में बर्फ से ढकी पहाड़ियों और शीतल वातावरण ने यात्रा को और भी यादगार बना दिया।