{"_id":"5f3de9f0f50f4a6d271f61c4","slug":"bjp-leader-satish-singh-was-shot-dead-in-dhanbad-jharkhand-bjp-says-jungle-raj-established","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: धनबाद में भाजपा नेता की हत्या के बाद पार्टी ने कहा- जंगलराज कायम हो चुका है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: धनबाद में भाजपा नेता की हत्या के बाद पार्टी ने कहा- जंगलराज कायम हो चुका है
पीटीआई, रांची
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 20 Aug 2020 08:41 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने धनबाद के पार्टी नेता सतीश सिंह की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और जंगलराज कायम हो चुका है।
Trending Videos
भाजपा प्रवक्ता सरोज सिंह ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह आरोप लगाया और कहा कि आए दिन यहां हत्या, अपहरण, रंगदारी, बलात्कार और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने आरोप लगया कि विशेषकर इस दौरान लातेहार ,जमशेदपुर और धनबाद में भाजपा नेताओं की हत्या हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी तांडव कर रहे हैं, सरकार और पुलिस तमाशा देख रही है। पुलिस अपना काम छोड़ दूसरे कामों में लगी है। सिंह ने कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री को धमकी मिल रही हो, अपराधी खुलेआम रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देकर रांची में दिनदहाड़े गोली चला रहे हों तो आप समझ सकते हैं कि हालात कितना बदतर है।
भाजपा ने मांग की है कि धनबाद के भाजपा नेता सतीश सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन पर उतरने को मजबूर होगी। बता दें कि भाजपा नेता सतीश सिंह की बुधवार शाम धनबाद में सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।