Jharkhand: रांची में कोहली की एंट्री, इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे का रोमांच चरम पर; खिलाड़ियों का पहुंचना जारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बुधवार को रांची पहुंचे। 30 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों का आना लगातार जारी है।
विस्तार
झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच को लेकर खिलाड़ियों का पहुंचना जारी है। इसी क्रम में बुधवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी रांची पहुंचे।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके आने की सूचना मिलते ही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकले और होटल रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हुए। उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जिनका स्वागत जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने किया।
बीते दिन अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी रांची पहुंचे थे
इससे पूर्व सोमवार देर शाम टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी रांची पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों की सुरक्षा, एयरपोर्ट से होटल तक मूवमेंट और उनके ट्रैवल प्लान को लेकर प्रशासन ने सख्त और पर्याप्त इंतज़ाम किए हैं। जेएससीए प्रबंधन भी खिलाड़ियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: 'मेरी सफलताएं नहीं भूलनी चाहिए', हार के बाद भविष्य के सवाल पर कोच गंभीर ने दिया स्पष्ट जवाब
लोगों में मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह
जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है और अगले 24 घंटों में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश खिलाड़ी रांची पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इसके लिए स्टेडियम और नेट प्रैक्टिस क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
रांचीवासियों में इस बड़े मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।