Jharkhand News : चप्पल तोड़ने पर जुर्माना, नहीं चुकाने पर पति-पत्नी की हत्या; जानें पूरा मामला
Bihar Crime: पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। संभावित आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद लिपुंगा गांव में भय, आक्रोश और सन्नाटा छाया हुआ है।
विस्तार
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव में एक मामूली विवाद ने मंगलवार को एक वृद्ध दंपति की जान ले ली। 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उनकी पत्नी 65 वर्षीय मुक्ता बालमुचू अपने घर के आंगन में खटिया पर खून से लथपथ मृत पाए गए। सुबह जब ग्रामीणों ने उन्हें सोया समझकर आवाज दी और प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो चादर हटाने पर दोनों की हत्या का भयावह दृश्य सामने आया। दोनों की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई थी।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। शुरुआती चर्चाओं में ग्रामीणों ने इसे डायन-बिसाही से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने ऐसी सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की असली वजह एक पुरानी रंजिश है।
पढ़ें; गिरिडीह में ट्रक चालक की हत्या कर आयरन रॉड लूटने के मामले में एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले गांव के युवक जंगम बालमुचू की चप्पल टूट जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी मामले में रविवार को पंचायत ने वृद्ध दंपति पर पेनल्टी भी लगाई थी। संदेह है कि पेनल्टी न देने और विवाद के बढ़ने पर आरोपियों ने बदला लेते हुए पति-पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। संभावित आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद लिपुंगा गांव में भय, आक्रोश और सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इतने छोटे विवाद में दो लोगों की हत्या होना गांव की सामाजिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।