दर्दनाक: खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत; खलासी ने बचाई जान
घटना तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गांव के पास हुई, जहाँ तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई।
विस्तार
झारखंड के खूंटी जिले के सिमडेगा मुख्य पथ पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक जिंदा जल गया, जबकि खलासी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला। घटना तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गांव के पास हुई, जहाँ तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे चालक अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका।
मौके पर ही हो गई थी मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सिमडेगा से तोरपा होते हुए रांची की ओर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होने के बाद ट्रक पलट गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। चालक ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और मौके पर ही उसकी जलकर मौत हो गई।
अफरा-तफरी का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। तोरपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चालक पूरी तरह जल चुका था। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रालोमो में सियासी भगदड़, कई पदाधिकारियों का इस्तीफा; इनके व्यवहार की क्यों हो रही निंदा?
ट्रक राजस्थान के अलवर जिले का बताया जा रहा है। पुलिस चालक की पहचान की पुष्टि करने के साथ ही फरार खलासी की तलाश में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना से स्थानीय लोगों में शोक की स्थिति है।