सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   chaibasa west singhbhum acb action bribery arrest executive engineer arun kumar singh prevention of corruption

Jharkhand:भवन निर्माण विभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार रुपये घूस लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 13 Dec 2025 07:17 PM IST
सार

रांची के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।

विज्ञापन
chaibasa west singhbhum acb action bribery arrest executive engineer arun kumar singh prevention of corruption
अभियंता अरुण कुमार सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण प्रमंडल, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने एसीबी को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि भवन निर्माण कार्य से संबंधित भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी अभियंता ने घूस की रकम स्वीकार की, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। एसीबी की टीम आरोपी अभियंता से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी आ सकते हैं।

एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से किए गए निर्माण कार्य के लिए दो किस्तों में करीब 29 लाख रुपये का भुगतान हुआ था। इसी राशि में से ढाई प्रतिशत कमीशन के रूप में आरोपी अभियंता द्वारा घूस की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए अभियंता को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम और सख्त संदेश के रूप में देख रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed