{"_id":"693d6b64ef0a140ca005725b","slug":"chaibasa-west-singhbhum-acb-action-bribery-arrest-executive-engineer-arun-kumar-singh-prevention-of-corruption-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand:भवन निर्माण विभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार रुपये घूस लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand:भवन निर्माण विभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार रुपये घूस लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 13 Dec 2025 07:17 PM IST
सार
रांची के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
अभियंता अरुण कुमार सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण प्रमंडल, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने एसीबी को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि भवन निर्माण कार्य से संबंधित भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी अभियंता ने घूस की रकम स्वीकार की, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। एसीबी की टीम आरोपी अभियंता से गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी आ सकते हैं।
एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से किए गए निर्माण कार्य के लिए दो किस्तों में करीब 29 लाख रुपये का भुगतान हुआ था। इसी राशि में से ढाई प्रतिशत कमीशन के रूप में आरोपी अभियंता द्वारा घूस की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए अभियंता को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम और सख्त संदेश के रूप में देख रहा है।