सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   hemant soren meets australian high commissioner discussion on jharkhand investment

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन से ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर की मुलाकात, झारखंड में निवेश को लेकर बनी सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 14 Dec 2025 10:26 PM IST
सार

रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झारखंड में विदेशी निवेश की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

विज्ञापन
hemant soren meets australian high commissioner discussion on jharkhand investment
सीएम हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से रविवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स, अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञ टॉम सैंडरफोर्ड, फर्स्ट सेक्रेटरी तथा सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर सुश्री अनघा भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने सभी विदेशी अतिथियों का पारंपरिक झारखंडी अंगवस्त्र और बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Trending Videos

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, बातचीत का प्रमुख विषय झारखंड में विदेशी निवेश की संभावनाएं रहीं। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, खनन, ऊर्जा, उद्योग, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को झारखंड सरकार की औद्योगिक नीति, निवेशकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और राज्य में बनाए जा रहे निवेश अनुकूल माहौल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक विदेशी निवेश झारखंड में आए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें और राज्य औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देश में अग्रणी भूमिका निभा सके।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि इसी दिशा में पहल करते हुए वे अगले वर्ष जनवरी में लंदन और स्विट्जरलैंड की विदेश यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को झारखंड की संभावनाओं से अवगत कराना और राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति देना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed