सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   tisia village naxal free development latehar budha pahad administration public hearing

Jharkhand News: जहां कभी चलता था नक्सलियों का फरमान, वहां अब प्रशासन की जनसुनवाई, बदल गई तस्वीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 14 Dec 2025 07:26 PM IST
सार

लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ की तलहटी पर स्थित तिसिया गांव, जो कभी नक्सलियों की जन अदालतों और खौफ के लिए जाना जाता था, अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो चुका है।

विज्ञापन
tisia village naxal free development latehar budha pahad administration public hearing
तिसिया गांव में पहली बार प्रशासन पहुंचा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ की तलहटी पर बसा तिसिया गांव कभी नक्सलियों की जन अदालतों के लिए कुख्यात था। यहां नक्सली खुलेआम फरमान सुनाते थे और ग्रामीण लंबे समय तक डर के साये में जीवन बिताने को मजबूर थे। हालांकि, सरकार के सख्त निर्देश, पुलिस के लगातार नक्सल विरोधी अभियानों और जवानों की कुर्बानियों के बाद अब यह गांव पूरी तरह नक्सल प्रभाव से मुक्त हो चुका है। आज तिसिया गांव में बदलाव साफ नजर आ रहा है।

Trending Videos

नक्सल मुक्त होने के बाद जिला प्रशासन पहली बार दुर्गम और करीब 12 किलोमीटर लंबे कठिन रास्ते को पार कर सीधे तिसिया गांव पहुंचा। लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद और एसएसबी 32वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने गांव में ही जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

जनसुनवाई के दौरान पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिए गए। प्रशासनिक टीम को अपने बीच पाकर ग्रामीण भावुक हो उठे और खुलकर अपनी परेशानियां रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में नक्सलियों का दबदबा था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उनका कहना था कि सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण हो जाने से उनकी आधी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी।

इस मौके पर लातेहार के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि तिसिया गांव की दशा और दिशा बदलने के लिए ठोस योजनाएं तैयार की जा रही हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा और अब उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर कदम पर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed