सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   champai soren slams health minister irfan ansari nmc list opd treatment controversy rims land dispute jharkhan

Jharkhand: 'NMC की सूची में नाम नहीं, फिर भी देख रहे हैं मरीज', चंपई सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 05 Dec 2025 08:48 PM IST
सार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम NMC की मान्यता प्राप्त डॉक्टरों की सूची में नहीं है, फिर भी वे सरकारी अस्पतालों की OPD में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

विज्ञापन
champai soren slams health minister irfan ansari nmc list opd treatment controversy rims land dispute jharkhan
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ा हमला बोला है। चंपई सोरेन ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री का नाम NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) की मान्यता प्राप्त डॉक्टरों की सूची में शामिल नहीं है, फिर भी वे सरकारी अस्पतालों की OPD में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने इसे “खतरनाक नौटंकी” बताते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से मरीजों की जान सीधा खतरे में पड़ सकती है।

Trending Videos

चंपई सोरेन ने कहा कि ऐसे राज्य में, जहाँ संक्रमित खून चढ़ाने जैसी घटनाएँ सामने आती हों, अस्पतालों में अव्यवस्था आम हो, और मरीजों को खाट पर ले जाने की तस्वीरें सुर्खियों में रहती हों, वहाँ एक मंत्री का डॉक्टर बनकर बैठना बेहद गैरजिम्मेदाराना है। उन्होंने पूछा कि यदि इस कथित इलाज से किसी मरीज को नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

विज्ञापन
विज्ञापन

रिम्स को लेकर भी चंपई ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अखबारों में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार रिम्स की जमीन पर कब्जा कर एक अपार्टमेंट बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी इमारत सिस्टम की जानकारी या सहमति के बिना कैसे खड़ी हो गई। चंपई ने यह भी आरोप लगाया कि रिम्स-2 परियोजना के नाम पर नगड़ी क्षेत्र में आदिवासी-मूलवासी किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीतिक बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास NMC और झारखंड मेडिकल काउंसिल दोनों का प्रमाणपत्र मौजूद है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी उनकी डिग्री पर सवाल उठाया गया, तो वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed