सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   The Goa tragedy is heartbreaking two brothers from Ranchi have died.

Goa Night Club Fire: रात के अंधेरे में आग का कहर, झारखंड के तीन युवकों की हुई मौत, दम घुटने से गई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 07 Dec 2025 03:14 PM IST
सार

गोवा के एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर फटने से हुई भीषण आगजनी में रांची के दो सगे भाइयों सहित झारखंड के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में कुल 23 लोगों की जान गई, वहीं मृतकों के गांवों में मातम का माहौल है।

विज्ञापन
The Goa tragedy is heartbreaking two brothers from Ranchi have died.
मृतक प्रदीप महतो की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोवा के एक नाइट क्लब में शुक्रवार देर रात हुए भीषण आगजनी हादसे में झारखंड के तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना में कुल 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में रांची फतेहपुर के दो सगे भाई 24 वर्षीय प्रदीप महतो और 22 वर्षीय विनोद महतो, पिता धनेश्वर महतो, तथा खूंटी जिले के कर्रा, गोविंदपुर निवासी 22 वर्षीय मोहित मुंडा, पिता एतवा मुंडा शामिल हैं।
Trending Videos


कई लोग अंदर ही फंस गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाइट क्लब में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन सीमित निकास मार्ग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। विनोद महतो की मौत दम घुटने से हुई, जबकि प्रदीप और मोहित समेत कई लोग आग की लपटों में झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।



ये भी पढ़ें- Goa NightClub Fire: अवैध निर्माण की शिकायत के बाद भी संचालित हो रहा था नाइट क्लब, अग्निकांड के कई अनसुलझे सवाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की खबर जैसे ही रांची के फतेहपुर और खूंटी के गोविंदपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाइयों के पिता धनेश्वर महतो सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक बेहतर रोजगार की तलाश में गोवा गए थे।

गोवा में रह रहे झारखंड के अन्य युवक अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर शवों की पहचान में सहयोग कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed