{"_id":"69354c2913a3d4ba4a0452a3","slug":"the-goa-tragedy-is-heartbreaking-two-brothers-from-ranchi-have-died-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Goa Night Club Fire: रात के अंधेरे में आग का कहर, झारखंड के तीन युवकों की हुई मौत, दम घुटने से गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Goa Night Club Fire: रात के अंधेरे में आग का कहर, झारखंड के तीन युवकों की हुई मौत, दम घुटने से गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 07 Dec 2025 03:14 PM IST
सार
गोवा के एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर फटने से हुई भीषण आगजनी में रांची के दो सगे भाइयों सहित झारखंड के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में कुल 23 लोगों की जान गई, वहीं मृतकों के गांवों में मातम का माहौल है।
विज्ञापन
मृतक प्रदीप महतो की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोवा के एक नाइट क्लब में शुक्रवार देर रात हुए भीषण आगजनी हादसे में झारखंड के तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना में कुल 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में रांची फतेहपुर के दो सगे भाई 24 वर्षीय प्रदीप महतो और 22 वर्षीय विनोद महतो, पिता धनेश्वर महतो, तथा खूंटी जिले के कर्रा, गोविंदपुर निवासी 22 वर्षीय मोहित मुंडा, पिता एतवा मुंडा शामिल हैं।
कई लोग अंदर ही फंस गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाइट क्लब में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन सीमित निकास मार्ग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। विनोद महतो की मौत दम घुटने से हुई, जबकि प्रदीप और मोहित समेत कई लोग आग की लपटों में झुलस गए।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- Goa NightClub Fire: अवैध निर्माण की शिकायत के बाद भी संचालित हो रहा था नाइट क्लब, अग्निकांड के कई अनसुलझे सवाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर जैसे ही रांची के फतेहपुर और खूंटी के गोविंदपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाइयों के पिता धनेश्वर महतो सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक बेहतर रोजगार की तलाश में गोवा गए थे।
गोवा में रह रहे झारखंड के अन्य युवक अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर शवों की पहचान में सहयोग कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
कई लोग अंदर ही फंस गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाइट क्लब में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई। लोग बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन सीमित निकास मार्ग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। विनोद महतो की मौत दम घुटने से हुई, जबकि प्रदीप और मोहित समेत कई लोग आग की लपटों में झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- Goa NightClub Fire: अवैध निर्माण की शिकायत के बाद भी संचालित हो रहा था नाइट क्लब, अग्निकांड के कई अनसुलझे सवाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर जैसे ही रांची के फतेहपुर और खूंटी के गोविंदपुर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाइयों के पिता धनेश्वर महतो सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक बेहतर रोजगार की तलाश में गोवा गए थे।
गोवा में रह रहे झारखंड के अन्य युवक अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर शवों की पहचान में सहयोग कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।