सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Congress protest against ED action in National Herald case: BJP office surrounded, police force deployed

नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: भाजपा कार्यालय घेरा, पुलिस बल तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 17 Dec 2025 04:13 PM IST
सार

Ranchi News: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कार्रवाई के विरोध में रांची में कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश नेतृत्व के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप लगे, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
 

विज्ञापन
Congress protest against ED action in National Herald case: BJP office surrounded, police force deployed
रांची में भाजपा कार्यालय का घेराव करते कांग्रेस कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में बुधवार को रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की।

Trending Videos

 
प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में हुआ प्रदर्शन
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया। उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सिमडेगा विधायक एनवी कौनगाड़ी, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष रामा खलखो, प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शहदेव, राकेश सिंहा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रांची के अलावा खूंटी, गुमला और रामगढ़ जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हरमू मैदान से भाजपा कार्यालय तक मार्च
प्रदर्शन से पहले सभी कांग्रेसी हरमू मैदान में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर बढ़े। भाजपा कार्यालय के बाहर पहले से भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
 
भाजपा कार्यालय के गेट पर तनावपूर्ण स्थिति
भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य गेट पर डट गए और विरोध जताते हुए गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण वे कार्यालय परिसर के भीतर प्रवेश नहीं कर सके। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।

यह भी पढ़ें- झारखंड में हाथियों का कहर: रामगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत चार की मौत, ग्रामीणों में दहशत
 
कांग्रेस नेताओं के आरोप और बयान
मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि बिना एफआईआर के सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में ईडी को फटकार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है और यदि यह सिलसिला जारी रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
 
लोकतंत्र पर हमले का आरोप
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप निराधार साबित हो चुके हैं, इसके बावजूद ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग लोकतंत्र को कमजोर करने के बजाय मजबूत करने के लिए होना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed