Jharkhand : देवघर में जेपी नड्डा का वार, लगाया हेमंत सरकार पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के आरोप
देवघर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर आरोपों की बौछार की। उन्होंने राज्य में हत्या, ऑनर किलिंग, बेरोजगारी और महिलाओं के लिए अनियमित सहायता राशि का मुद्दा उठाया।
विस्तार
देवघर में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि झारखंड को झारखंड मुक्ति मोर्चा की शासित सरकार से “मुक्त” कराकर विकास के रास्ते पर फिर से दौड़ाया जाए।
जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज झारखंड हत्या के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है और ऑनर किलिंग के मामलों में स्थिति और भी चिंताजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा आज भी अधूरा है। मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि भी अनियमित रूप से वितरित की जा रही है।
साथ ही उन्होंने संथाल परगना के बदलते जनसंख्या अनुपात पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1951 में यहां आदिवासी आबादी 45 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 28 प्रतिशत रह गई है, जबकि मुस्लिम आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है। नड्डा ने आरोप लगाया कि पाकुड़ समेत कई जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए जनसांख्यिकीय संरचना बदली जा रही है, जिसे भाजपा किसी भी कीमत पर होने नहीं देगी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झामुमो के साथ बीजेपी का गठबंधन फिलहाल संभव नहीं है। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में हत्या और लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है और सभी तरह भ्रष्टाचार व्याप्त है। मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला और बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार नारों के साथ विरोध व्यक्त किया।