{"_id":"694bd993ae533d436a0d7943","slug":"jharkhand-bribery-in-pm-awas-yojana-in-hazaribagh-acb-arrests-panchayat-secretary-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: हजारीबाग में पीएम आवास में रिश्वतखोरी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: हजारीबाग में पीएम आवास में रिश्वतखोरी, एसीबी ने पंचायत सचिव को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हजारीबाग
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:46 PM IST
सार
Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार उजागर हुआ। हुवाग पंचायत सचिव प्रभु नारायण सिंह को लाभुक से पहली किश्त के बदले 2500 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार की गरीबों के लिए महत्वकनक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास मे भी भ्रष्टाचार होने लगी है। ताजा मामला झारखंड के हजारीबाग का है। यहां पर हुवाग पंचायत के सचिव प्रभु नारायण सिंह को पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी के आरोप में एसीबी की तीन में गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव की गिरफ़्तारी उस व्यक्त हुई जब इस योजना में लाभूक से पहली किश्त जारी करने के बादले रिश्वत की रकम ले रहा था। लभूक के शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और पंचायत सचिव को दबोचने में कामयाब हुए। इस कार्रवाई के बाद सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक हुवाग गांव निवासी मो. अलीजान अंसारी को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। इस योजना में कई लभुकों को पहली किश्त मिल चुकी थी। लेकिन मो. अलीजान अंसारी को पहली किश्त देने में टालमटोल किया जा रहा था। पंचायत सचिव ने कहा कि बगैर सेटिंग के कैसे भुगतान होगा। तय योजना के अनुसार जैसे ही पंचायत सचिव ने 2500 रुपये की रकम ली, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: भाजपा नेता आलोक कुमार की मौत पर समर्थक नाराज, वीआईपी चौक से टावर चौक तक विरोध प्रदर्शन किया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। वहीं एसीबी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी योजनाओं में लभुकों को हो रही शिकायत पर हमलोग जांच करते हैं और योजना बना के संबंधित घुसखोर पर कार्रवाई करते हैं।