Jharkhand News: देवघर बाबाधाम पहुंचीं भाजपा सांसद कंगना रनौत, भोलेनाथ के दरबार में की विशेष पूजा
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने देवघर के प्रसिद्ध बाबाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और देशवासियों के सुख-समृद्ध भविष्य व विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
विस्तार
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को देवघर के प्रसिद्ध बाबाधाम मंदिर पहुंचीं और वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के सुख-समृद्ध भविष्य की कामना की। कंगना रनौत को देखने के लिए मंदिर में भारी भीड़ जुट गई। कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित था, तो कोई अपने मोबाइल में उनकी फोटो कैद करने के लिए बेचैन दिखा। पुलिस प्रशासन ने मुश्किल से भीड़ को संभाला।
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि बाबाधाम में पूजा करने से उन्हें मन की गहरी शांति मिली है। उन्होंने सनातन धर्म की सोच—“सर्वे भवन्तु सुखिन” के साथ भगवान भोलेनाथ से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में उनके दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प के बाद गर्भगृह में विशेष पूजा संपन्न कराई गई। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए आम श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई। इसके बाद सांसद कंगना रनौत ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
बाबाधाम में दर्शन-पूजन के बाद कंगना रनौत दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुईं, जहां वे बाबा बासुकीनाथ दरबार में भी पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद उनके देवघर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान
इससे पहले, देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कंगना रनौत का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ी रही। लोगों के उत्साह को देखते हुए सांसद कंगना रनौत ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें गाड़ी से बाबाधाम के लिए रवाना किया गया।