Jharkhand: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत एक गंभीर घायल; चालक हुआ फरार
सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। ट्रक चालक फरार है।
विस्तार
झारखंड के सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थोलको गांव के पास चाईबासा की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने सरायकेला की ओर जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार ने बताया कि वह सरायकेला-चाईबासा मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
सदर अस्पताल सरायकेला के डॉक्टर आयुष ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करने की तैयारी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक और घायल व्यक्ति के नाम की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।