सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   bokaro police arrest sankalp kumar golu bank employee fraud patna seized gold cash

Jharkhand News: बोकारो पुलिस की बड़ी कामयाबी, बैंक कर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 21 Dec 2025 05:55 PM IST
सार

बोकारो पुलिस ने बिहार के पटना से संकल्प कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया, जिसने महिलाओं को बैंक कर्मी बनकर झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया।

विज्ञापन
bokaro police arrest sankalp kumar golu bank employee fraud patna seized gold cash
सोना व नकदी बरामद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिलाओं को बैंक कर्मी बनकर झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को बोकारो पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने ठगी का सोना, नकद रुपये और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Trending Videos

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बियाड़ा क्षेत्र की रहने वाली अंजली सिंह ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थीं। सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पहचान संकल्प कुमार उर्फ गोलू से हुई थी। आरोपी ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पहले पीड़िता का भरोसा जीता और फिर प्यार व शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

संकल्प कुमार ने अंजली सिंह से सोने के जेवर बैंक में जमा कराने के बहाने ले लिए और मौका पाकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पटना के फतुहा इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद बोकारो पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त

पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी का सोना आरोपी ने एक ज्वेलरी शॉप को बेच दिया था, जहां उसे गला कर सिक्कों के रूप में बदल दिया गया था। इस मामले में ज्वेलरी शॉप के मालिक सूर्यकांत सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल 1 लाख 75 हजार रुपये नकद, 22 ग्राम सोना और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि संकल्प कुमार उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी लोगों को कभी बैंक कर्मी, कभी एयरफोर्स अधिकारी और कभी सचिवालय कर्मी बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed