Jharkhand News: बोकारो पुलिस की बड़ी कामयाबी, बैंक कर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा
बोकारो पुलिस ने बिहार के पटना से संकल्प कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया, जिसने महिलाओं को बैंक कर्मी बनकर झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया।
विस्तार
महिलाओं को बैंक कर्मी बनकर झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को बोकारो पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने ठगी का सोना, नकद रुपये और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बियाड़ा क्षेत्र की रहने वाली अंजली सिंह ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थीं। सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पहचान संकल्प कुमार उर्फ गोलू से हुई थी। आरोपी ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पहले पीड़िता का भरोसा जीता और फिर प्यार व शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।
संकल्प कुमार ने अंजली सिंह से सोने के जेवर बैंक में जमा कराने के बहाने ले लिए और मौका पाकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पटना के फतुहा इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद बोकारो पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी का सोना आरोपी ने एक ज्वेलरी शॉप को बेच दिया था, जहां उसे गला कर सिक्कों के रूप में बदल दिया गया था। इस मामले में ज्वेलरी शॉप के मालिक सूर्यकांत सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल 1 लाख 75 हजार रुपये नकद, 22 ग्राम सोना और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि संकल्प कुमार उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी लोगों को कभी बैंक कर्मी, कभी एयरफोर्स अधिकारी और कभी सचिवालय कर्मी बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।