सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   jharkhand health services moksha vehicles district hospitals respectful funeral facility

Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 21 Dec 2025 06:02 PM IST
सार

झारखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में परिजनों को होने वाली परेशानियों को कम करना है।

विज्ञापन
jharkhand health services moksha vehicles district hospitals respectful funeral facility
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों में स्थित सदर अस्पतालों को चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस फैसले से मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में परिजनों को होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द सभी जिलों में मोक्ष वाहन की सुविधा उपलब्ध हो, ताकि किसी भी जिले में शव को ले जाने के लिए परिजनों को इधर-उधर भटकना न पड़े। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वाहनों की खरीद और तैनाती की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने चाईबासा में हाल ही में सामने आई घटना को लेकर फैल रही अफवाहों पर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और कुछ माध्यमों द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई गई थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि संबंधित बच्चा चार वर्ष का नहीं, बल्कि केवल चार माह का था। मंत्री ने कहा कि उस समय परिजन स्वयं बच्चे के शव को लेकर चले गए थे। मौके पर दो मोक्ष वाहन मौजूद थे, जिनमें से एक तकनीकी खराबी के कारण उपयोग में नहीं था, जबकि दूसरा वाहन कुछ ही समय में पहुंचने वाला था।


ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार ने मोक्ष वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को केवल इलाज तक सीमित न रखकर, हर परिस्थिति में आम जनता को सम्मान और सुविधा प्रदान करना है। इसके साथ ही भविष्य में इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा भी की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed