सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   hemant soren inaugurates dishom guru shibu soren coaching institute for scheduled tribe students

Jharkhand: CM हेमंत ने किया आदिवासी विद्यार्थियों के लिए कोचिंग संस्थान का शुभारंभ, फ्री में मिलेगी शिक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 23 Dec 2025 02:18 PM IST
सार

रांची के हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया और परिसर में गुरुजी की प्रतिमा का लोकार्पण किया।

विज्ञापन
hemant soren inaugurates dishom guru shibu soren coaching institute for scheduled tribe students
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन कोचिंग संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया।

Trending Videos

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संस्थान आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा और विकास के नए अध्याय की शुरुआत है। गुरुजी की स्मृति में स्थापित यह संस्थान आदिवासी बच्चों को बेहतर भविष्य और उच्च शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी व्यवस्था होगी, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। राज्य सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा, रिम्स में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है।


ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की भी जानकारी दी। इसके तहत विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये तक का क्रेडिट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में पुस्तकालय खोले गए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति के संरक्षण और विकास पर भी जोर देना चाहिए।

कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा ने स्वागत भाषण में कहा कि यह विभाग के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने बताया कि आदिवासी एवं अल्पसंख्यक बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। पीपीपी मोड के तहत निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कोटा के मोशन कोचिंग संस्थान के साथ टाई-अप किया गया है। पहले चरण में नीट और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए एक वर्षीय कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें 300 विद्यार्थियों की क्षमता है। भविष्य में 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी यहां शुरू की जाएगी।

मोशन कोचिंग संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट शिवप्रकाश विजय ने कहा कि सघन चयन प्रक्रिया के बाद इस संस्थान की शुरुआत की गई है। यहां विद्यार्थियों को कोटा में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और कोटा के शैक्षणिक मानकों को भी लागू किया गया है, ताकि राज्य के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की भी यही सोच थी कि आदिवासी समाज शिक्षित होकर आगे बढ़े।

यह संस्थान झारखंड में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल है। पहले सत्र में राज्य के विभिन्न शिक्षा बोर्डों से चयनित 300 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। संस्थान का संचालन कल्याण विभाग की देखरेख में किया जाएगा। परिसर में तीन छात्रावास भी हैं, जिससे विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को निःशुल्क अध्ययन सामग्री और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। चूंकि यह पहला सत्र है और नामांकन प्रक्रिया में कुछ विलंब हुआ है, इसलिए अतिरिक्त कक्षाओं का भी आयोजन किया जा सकता है। कल्याण विभाग ने यह भी घोषणा की है कि अगले शैक्षणिक सत्र से अनुसूचित जाति (एससी) और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के लिए भी इसी प्रकार की कोचिंग शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed