{"_id":"694a51581f942cf8fe002530","slug":"jharkhand-cabinet-meeting-hemant-soren-pesa-rules-implementation-gram-sabha-empowerment-development-agenda-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:52 PM IST
सार
झारखंड मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक का प्रमुख एजेंडा पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज) नियमावली को लागू करना है।
विज्ञापन
हेमंत सोरेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यानी मंगलवार को अपराह्न तीन बजे प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इस बैठक में राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, आज की कैबिनेट बैठक का सबसे प्रमुख एजेंडा पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज) नियमावली को लागू करना है। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल के समक्ष रखा है। नए सिरे से तैयार किए गए इस प्रस्ताव में पूर्व में विभिन्न विभागों द्वारा जताई गई आपत्तियों को दूर कर लिया गया है, जिससे इसके पारित होने की संभावना काफी मजबूत मानी जा रही है।
पेसा नियमावली लागू होने से अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को संवैधानिक मजबूती प्राप्त होगी। इससे स्थानीय स्तर पर प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, विकास योजनाओं के चयन और सामाजिक मामलों में ग्राम सभाओं की भूमिका और अधिक प्रभावी होगी। खासतौर पर महिलाओं, आदिवासियों और कमजोर वर्गों की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे सशक्तिकरण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान
Trending Videos
पेसा नियमावली लागू होने से अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को संवैधानिक मजबूती प्राप्त होगी। इससे स्थानीय स्तर पर प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, विकास योजनाओं के चयन और सामाजिक मामलों में ग्राम सभाओं की भूमिका और अधिक प्रभावी होगी। खासतौर पर महिलाओं, आदिवासियों और कमजोर वर्गों की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे सशक्तिकरण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'सभी जिलों में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे', मंत्री इरफान अंसारी ने किया बड़ा ऐलान
इसके अलावा मंत्रिमंडल की इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है, जिनका उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। वहीं शिक्षा विभाग तथा श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल बताए जा रहे हैं, जिनसे युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर सृजित होने की संभावना है। कुल मिलाकर, आज की मंत्रिपरिषद बैठक को झारखंड के प्रशासनिक और विकासात्मक भविष्य के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।