{"_id":"6930196f4581e96a790298ec","slug":"jharkhand-leadership-change-deepika-pandey-singh-bjp-mahagathbandhan-hemant-soren-mgnrega-didi-bari-scheme-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: नेतृत्व परिवर्तन पर सियासी घमासान, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का बीजेपी पर बड़ा वार, जानें क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: नेतृत्व परिवर्तन पर सियासी घमासान, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का बीजेपी पर बड़ा वार, जानें क्या कहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:53 PM IST
सार
झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने खारिज करते हुए इसे बीजेपी की अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार को जनता का स्पष्ट जनादेश मिला है और बीजेपी सरकार की मजबूत छवि से परेशान होकर भ्रम फैला रही है।
विज्ञापन
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चल रही चर्चाओं को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे बीजेपी द्वारा फैलाई गई अफवाह बताते हुए कहा कि विपक्ष महागठबंधन की मजबूत होती छवि से घबरा चुका है और झूठी बातें फैलाकर भ्रम का माहौल बनाना चाहता है।
रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार को जनता का स्पष्ट जनादेश मिला है और नेतृत्व परिवर्तन जैसी बातें पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “जो व्यक्ति जेल जाना पसंद किया लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं, वह व्यक्ति विकास विरोधी कदम कभी नहीं उठा सकता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमेशा जनता के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीजेपी के सामने झुकने का प्रश्न ही नहीं उठता।”
उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और आगे भी स्थिरता के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बुधवार को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह प्रोजेक्ट भवन में आयोजित रोजगार गारंटी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुईं। बैठक में जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों, मजदूरों को मिल रहे रोजगार, मजदूरी भुगतान की स्थिति और इस वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन उनके राज्य से बाहर रहने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। मंत्री ने कहा कि रोजगार आज देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है और झारखंड सरकार मनरेगा के माध्यम से रिकॉर्ड स्तर पर काम कर रही है।
मजदूरी भुगतान से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ लगातार संवाद जारी है। कृषि सशक्तिकरण से जुड़ी दीदी बाड़ी योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि इस योजना से हजारों ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। बैठक में मनरेगा आयुक्त मृत्यंजय कुमार वर्णवाल सहित कृषि और जल संसाधन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार को जनता का स्पष्ट जनादेश मिला है और नेतृत्व परिवर्तन जैसी बातें पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “जो व्यक्ति जेल जाना पसंद किया लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं, वह व्यक्ति विकास विरोधी कदम कभी नहीं उठा सकता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमेशा जनता के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीजेपी के सामने झुकने का प्रश्न ही नहीं उठता।”
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और आगे भी स्थिरता के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बुधवार को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह प्रोजेक्ट भवन में आयोजित रोजगार गारंटी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुईं। बैठक में जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों, मजदूरों को मिल रहे रोजगार, मजदूरी भुगतान की स्थिति और इस वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी, तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी
उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन उनके राज्य से बाहर रहने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। मंत्री ने कहा कि रोजगार आज देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है और झारखंड सरकार मनरेगा के माध्यम से रिकॉर्ड स्तर पर काम कर रही है।
मजदूरी भुगतान से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ लगातार संवाद जारी है। कृषि सशक्तिकरण से जुड़ी दीदी बाड़ी योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि इस योजना से हजारों ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। बैठक में मनरेगा आयुक्त मृत्यंजय कुमार वर्णवाल सहित कृषि और जल संसाधन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।