Jharkhand: राज्यस्तरीय शहरी महिला स्वयं सहायता समूह परिचर्चा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य, बहनों से किया संवाद
मंत्री कुमार ने कहा कि SHG समूहों को बैंकों से मिलने वाले ऋण (क्रेडिट लिंकेज) में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बैंकों से समन्वय बनाया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ज्यादा से ज्यादा समूह इस योजना का लाभ ले सकें।


विस्तार
नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शहरी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को एकीकृत ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा जाएगा। इससे इन उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग हो सकेगी और बिक्री भी बढ़ेगी।
मंत्री कुमार गुरुवार को नगर भवन, हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय शहरी महिला स्वयं सहायता समूह परिचर्चा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आईं SHG से जुड़ी महिलाओं से सीधे संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना की।
SHG उत्पादों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटप्लेस की तैयारी
मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि SHG उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बाज़ार तैयार किए जाएं। साथ ही, समूह की महिलाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर बना सकें और ज्यादा पेशेवर ढंग से काम कर सकें।
पढ़ें: हेमंत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों-पेंशनधारियों को दिया तोहफा, 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर
आयोजन होगा राज्य स्तरीय मेगा कार्यक्रम का
उन्होंने बताया कि जल्द ही एक राज्य स्तरीय मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी जिलों के SHG समूहों को एक मंच पर लाया जाएगा। इस कार्यक्रम में समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए स्टॉल्स भी दिए जाएंगे। खासकर जो समूह मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं, उन्हें विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
क्रेडिट लिंकेज की समस्या होगी दूर
मंत्री कुमार ने कहा कि SHG समूहों को बैंकों से मिलने वाले ऋण (क्रेडिट लिंकेज) में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बैंकों से समन्वय बनाया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ज्यादा से ज्यादा समूह इस योजना का लाभ ले सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले समय में शहरी स्वयं सहायता समूहों की संख्या को दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अंत में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने झारखंड की मेहनती बहनों को आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच दिया है।