{"_id":"681df104f074b5e6c2026e21","slug":"jharkhand-woman-jumped-into-well-with-her-three-children-in-giridih-all-three-innocent-children-died-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गिरिडीह में अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों मासूमों की मौत, मां की स्थिति गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गिरिडीह में अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों मासूमों की मौत, मां की स्थिति गंभीर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/गिरीडीह
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 09 May 2025 05:41 PM IST
सार
Three Children Died Drowning in Well: मां और बच्चों का रिश्ता बेहद पवित्र रिश्ता होता है। लेकिन झारखंड के गिरिडीह में एक ऐसे दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया, जो कई सवाल खड़ा कर रहा है। खसलोडीह गांव में एक महिला अपने तीनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिससे तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गिरिडीह जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार के दिन गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव में रहने वाली एक मां अपने तीन बच्चों को लेकर कुंए में कूद गयी।
Trending Videos
बता दें कि इस घटना ने मां और बच्चों के रिश्ते को खून से रंग दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने यह कदम उठाया। उक्त घटना में तीनों बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी गई है।मृतकों में छह वर्षीय अविनाश कुमार, तीन वर्षीय रानी कुमारी और दो वर्षीय मासूम बच्ची फूल कुमारी शामिल थी। वहीं, बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल भेजवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: नामकरण पर सियासी संग्राम; DSPMU बना वीर बुद्धू भगत विश्वविद्यालय, गरमाई राजनीति
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। गिरिडीह में हुई इस दर्दनाक घटना के विषय में पता लगते ही जिला प्रशासन कार्रवाई में जुट गई है। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: राज्यस्तरीय शहरी महिला स्वयं सहायता समूह परिचर्चा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य, बहनों से किया संवाद