{"_id":"68c3ced4d720591b26046e48","slug":"jharkhand-news-a-young-man-was-shot-dead-after-entering-his-house-in-sahibganj-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: साहिबगंज में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, मामले में जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: साहिबगंज में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, मामले में जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
राजकुमार अकेले रहते थे और सुबह ग्रामीणों ने दरवाजे पर खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, हालांकि जमीन विवाद और पारिवारिक तनाव को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।

जांच के लिए घटनास्थल पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साहिबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज जयंती ग्राम में बीती रात बदताशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यक्ति यहां अकेले ही रहता था। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों दरवाजे पर खून से लथपथ शव देखा तब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

Trending Videos
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजकुमार यादव के रूप में हुई। जांच में पता चला कि राजकुमार यादव अपने परिवार वालों से अलग यहां अकेले रहता था। आज सुबह मामले का खुलासा तब हुआ, जब आसपास के ग्रामीणों ने राजकुमार यादव के दरवाजे पर खून से लथपथ उसका शव देखा। स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना देने उपरांत घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पत्नी के बाद उसकी बहन, अब बेटी के साथ! साली से रचाई शादी, वह भागी तो बेटी से दुष्कर्म
हालांकि घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजन भी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। वहीं हत्या उपरांत गांव में जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बातें कही जा रही हैं। हालांकि हत्या के कारण का कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त होने उपरांत मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे पुलिस बाल के साथ और साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक राजकुमार का कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसके साथ ही वह जमीन खरीद खरीद बिक्री करने वाले लोगों के साथ रहता था। पुलिस सभी एंगल से अनुसंधान में जुट गई है।